ETV Bharat / state

बक्सर में CM नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की जनसभा, RJD पर साधा निशाना - CM Nitish and Deputy Chief Minister held public meeting in Buxar

बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. यहां से एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की करने के लिए चुनावी जनसभा आयोजित की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने करने के लिए चुनावी जनसभा किया.

CM Nitish and Deputy Chief Minister held public meeting regarding assembly election in Buxar
CM Nitish and Deputy Chief Minister held public meeting regarding assembly election in Buxar
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:47 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब बस 10 दिन बांकी रह गया है. 28 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा सीट समेत बिहार के 71 सीट पर मतदान होगा. इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए की ओर से चुनावी जनसभा आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता शामिल हुए. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

CM Nitish and Deputy Chief Minister held public meeting regarding assembly election in Buxar
जनसभा में उपस्थित लोग

चुनावी जनसभा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. हालांकि चुनावी मंच से कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर काफी दूर रहने का आदेश दिया गया. वहीं, जनसभा में आए लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली.

पेश है रिपोर्ट

लालू यादव पर तंज
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के विकास कार्यों का गुणगान किया. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब पति भ्रष्टाचार करने के मामले में जेल जाने लगे, तो अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. यही उस समय कहां विकास था? लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास करके दिखाया है.

एनडीए ने झोंकी ताकत
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से बक्सर जिला में अब तक 3 जनसभा की जा चुकी है. जबकि महागठबंधन के एक भी बड़े नेताओं ने कोई सभा नहीं की है. इस वजह से महागठबंधन के प्रत्याशी खुद ही लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

जनता को गोलबंद करने का प्रयास
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के हाथों बीजेपी को करारी हार मिली थी. इसी वजह से 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यही कारण है कि 4 दिनों के अंदर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चुनावी जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हुए हैं.

3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब बस 10 दिन बांकी रह गया है. 28 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा सीट समेत बिहार के 71 सीट पर मतदान होगा. इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए की ओर से चुनावी जनसभा आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता शामिल हुए. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

CM Nitish and Deputy Chief Minister held public meeting regarding assembly election in Buxar
जनसभा में उपस्थित लोग

चुनावी जनसभा के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइनों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया. हालांकि चुनावी मंच से कार्यकर्ता और मीडियाकर्मियों को दूर रखने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर काफी दूर रहने का आदेश दिया गया. वहीं, जनसभा में आए लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली.

पेश है रिपोर्ट

लालू यादव पर तंज
चुनावी जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के विकास कार्यों का गुणगान किया. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब पति भ्रष्टाचार करने के मामले में जेल जाने लगे, तो अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. यही उस समय कहां विकास था? लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश में न्याय के साथ विकास करके दिखाया है.

एनडीए ने झोंकी ताकत
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से बक्सर जिला में अब तक 3 जनसभा की जा चुकी है. जबकि महागठबंधन के एक भी बड़े नेताओं ने कोई सभा नहीं की है. इस वजह से महागठबंधन के प्रत्याशी खुद ही लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

जनता को गोलबंद करने का प्रयास
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के हाथों बीजेपी को करारी हार मिली थी. इसी वजह से 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यही कारण है कि 4 दिनों के अंदर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चुनावी जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हुए हैं.

3 चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.