ETV Bharat / state

वायरल के लक्षणों की न करें अनदेखी, कोरोना जांच कराएं- सिविल सर्जन

इस बार सभी आयुवर्ग के लोगों में संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है. इसलिए आवश्यक है कि इससे पहले कि आप संक्रमित हो जाएं, जागरूक होकर सभी आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहना चाहिए.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:49 PM IST

बक्सर: कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के समय में सभी को पहले से ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले बार की तुलना में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी नुकसानदायक है. ऐसे में जानकारी के अभाव में कोरोना संक्रमण को मौसमी बीमारी समझना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के लक्षण आने पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोविड के विरुद्ध जंग में एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका : अश्विनी चौबे

"इन दिनों अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें मरीजों के बताए अनुसार उनमें कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों के पीछे लोगों की जागरूकता भी शामिल है. जिससे वह खुद से अपना टेस्ट करा रहे हैं."-दुष्यंत कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल

हर वायरल बुखार नहीं होता
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ के अनुसार हर वायरल के कारण और लक्षण अलग-अलग होते हैं. घर में यदि बड़ों की तबीयत खराब है और फिर बच्चा बीमार हो रहा है तब यह न सोचें की यह वायरल है, जांच जरूर कराएं. लोग अब पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं. पहले जब वे चिकित्सक के पास पहुंचते थे और कोरोना टेस्ट कराने के लिए बोला जाता था, तो वे इस बात को स्वीकार ही नहीं करते थे. अब वे खुद से जांच करा रहे हैं. जांच कराना जरूरी है तभी बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. यदि बच्चे को दो से तीन दिनों तक लगातार बुखार आ रहा है, तो उनका भी कोरोना का टेस्ट कराएं.

ये भी पढ़ें- नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सात मरीजों की मौत

नियमों का सख्ती से करना होगा पालन
सिविल सर्जन ने कहा कि इस बार सभी आयुवर्ग के लोगों में संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है. इसलिए आवश्यक है कि इससे पहले कि आप संक्रमित हो जाएं, जागरूक होकर सभी आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहना चाहिए. इस संक्रामक वायरस से यदि जीतना है तो आवश्यक है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक न जाने पाये. इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग कोविड- 19 के नियमों का कठोरता से पालन करें. मास्क के उपयोग को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करें, दो गज की शारीरिक दूरी का संयम के साथ बनाये रखें.

ये भी पढ़ें- PMCH का नया कारनामा, पांच दिन बाद दिया बच्ची का कोविड रिपोर्ट और वो भी ब्लेंक!

संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1138 पर पहुंच गई है. अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 998 है. जबकि अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बक्सर: कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के समय में सभी को पहले से ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले बार की तुलना में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी नुकसानदायक है. ऐसे में जानकारी के अभाव में कोरोना संक्रमण को मौसमी बीमारी समझना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बुखार के लक्षण आने पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोविड के विरुद्ध जंग में एम्स की महत्वपूर्ण भूमिका : अश्विनी चौबे

"इन दिनों अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें मरीजों के बताए अनुसार उनमें कोरोना के लक्षण देखे जा रहे हैं. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों के पीछे लोगों की जागरूकता भी शामिल है. जिससे वह खुद से अपना टेस्ट करा रहे हैं."-दुष्यंत कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल

हर वायरल बुखार नहीं होता
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ के अनुसार हर वायरल के कारण और लक्षण अलग-अलग होते हैं. घर में यदि बड़ों की तबीयत खराब है और फिर बच्चा बीमार हो रहा है तब यह न सोचें की यह वायरल है, जांच जरूर कराएं. लोग अब पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं. पहले जब वे चिकित्सक के पास पहुंचते थे और कोरोना टेस्ट कराने के लिए बोला जाता था, तो वे इस बात को स्वीकार ही नहीं करते थे. अब वे खुद से जांच करा रहे हैं. जांच कराना जरूरी है तभी बच्चों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. यदि बच्चे को दो से तीन दिनों तक लगातार बुखार आ रहा है, तो उनका भी कोरोना का टेस्ट कराएं.

ये भी पढ़ें- नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सात मरीजों की मौत

नियमों का सख्ती से करना होगा पालन
सिविल सर्जन ने कहा कि इस बार सभी आयुवर्ग के लोगों में संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है. इसलिए आवश्यक है कि इससे पहले कि आप संक्रमित हो जाएं, जागरूक होकर सभी आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहना चाहिए. इस संक्रामक वायरस से यदि जीतना है तो आवश्यक है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक न जाने पाये. इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग कोविड- 19 के नियमों का कठोरता से पालन करें. मास्क के उपयोग को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करें, दो गज की शारीरिक दूरी का संयम के साथ बनाये रखें.

ये भी पढ़ें- PMCH का नया कारनामा, पांच दिन बाद दिया बच्ची का कोविड रिपोर्ट और वो भी ब्लेंक!

संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1138 पर पहुंच गई है. अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 998 है. जबकि अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.