बक्सरः जिले में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बक्सर नगर परिषद के अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण करने राम रेखा घाट पहुंचे थे. जहां उनका फोटो सेशन में व्यस्त एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है.
फोटो खिंचवाते रहे अधिकारी
राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, चेयरमैन, जूनियर इंजीनियर समेत दर्जनों अधिकारी लकड़ी के एक बोट पर सवार होकर फोटो सेशन में मशगूल हो गए. उन्होंने न लाइफ जैकेट पहना था, और न हीं उन्हें बोट पलटने का डर था. यही तो एक्शन है बोलते हुए सभी फोटो खिंचवाते रहे.
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पहले से वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस फोटो सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4830146_picture.jpg)
छठ से पहले दुरुस्त होंगे घाट
छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय ने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों पर ज्यादा मिट्टी जमा हो गई है. जिससे वहां दलदल की स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए बालू स्टॉक किया जा रहा है. छठ से पहले सभी घाटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.