ETV Bharat / state

Viral video: घाट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, फोटो सेशन में रहे मशगूल - ram rekha ghat

बक्सर के राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. घाट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर परिषद के अधिकारियों का इस दौरान फोटो सेशन का विडीयो तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral video
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:13 PM IST

बक्सरः जिले में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बक्सर नगर परिषद के अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण करने राम रेखा घाट पहुंचे थे. जहां उनका फोटो सेशन में व्यस्त एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है.

फोटो खिंचवाते रहे अधिकारी
राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, चेयरमैन, जूनियर इंजीनियर समेत दर्जनों अधिकारी लकड़ी के एक बोट पर सवार होकर फोटो सेशन में मशगूल हो गए. उन्होंने न लाइफ जैकेट पहना था, और न हीं उन्हें बोट पलटने का डर था. यही तो एक्शन है बोलते हुए सभी फोटो खिंचवाते रहे.

Viral video

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पहले से वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस फोटो सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

buxar
नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय

छठ से पहले दुरुस्त होंगे घाट
छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय ने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों पर ज्यादा मिट्टी जमा हो गई है. जिससे वहां दलदल की स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए बालू स्टॉक किया जा रहा है. छठ से पहले सभी घाटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

बक्सरः जिले में छठ पूजा के लिए घाटों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बक्सर नगर परिषद के अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण करने राम रेखा घाट पहुंचे थे. जहां उनका फोटो सेशन में व्यस्त एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है.

फोटो खिंचवाते रहे अधिकारी
राम रेखा घाट पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड से हजारों लोग छठ पूजा करने के लिए आते है. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, चेयरमैन, जूनियर इंजीनियर समेत दर्जनों अधिकारी लकड़ी के एक बोट पर सवार होकर फोटो सेशन में मशगूल हो गए. उन्होंने न लाइफ जैकेट पहना था, और न हीं उन्हें बोट पलटने का डर था. यही तो एक्शन है बोलते हुए सभी फोटो खिंचवाते रहे.

Viral video

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पहले से वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस फोटो सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

buxar
नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय

छठ से पहले दुरुस्त होंगे घाट
छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय ने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों पर ज्यादा मिट्टी जमा हो गई है. जिससे वहां दलदल की स्थिति बनी हुई है. इससे निपटने के लिए बालू स्टॉक किया जा रहा है. छठ से पहले सभी घाटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

Intro:बक्सर-छठ पूजा की तैयारी में लगे नगर परिषद के अधिकारियो का खूब हो रही है,किरकिरी,छठ घाटो का निरीक्षण करने निकले अधिकारी एक्शन बोल खिंचवाते रहे फोटो,सोशल मीडिया में वायरल हो गई वीडियो।


Body:चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में लगे नगर परिषद के अधिकारियो का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है,दर्शल यह वीडियो बक्सर के राम रेखा घाट की है,जहां बिहार ही नही उत्तरप्रदेश एवं झारखण्ड से भी हजारो लोग छठ पूजा करने के लिए आते है,इसी कारण जिलां प्रशासन का इस घाट पर विशेष नजर रहती है,बाढ़ के बाद घाटों पर जामा मिट्टी हटाने एवं छठ व्रतियों के लिए छठ करने योग्य घाट का निर्माण करने की जिम्मेवारी नगरपरिषद के अधिकारियों का रहती है,इस कड़ी में बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार,नगरपरिषद के चेयरमैन,माया देवी,जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय सम्मेत नगर परिषद के दर्जनों अधिकारी गंगा किनारे छठ घाटों का निरीक्षण करने बक्सर के राम रेखा घाट पहुचे थे ,जंहा,पहुचने के बाद तमाम लोग लकड़ी के एक ही वोट पर सवार होकर फोटो खिंचवाने में मसगुल रहे, न तो इन्हें लाइव जैकेट पहनने की चिंता थी, और न ही वोट पलटने की डर वोट पर सवार सभी जनाब यही तो एक्शन है, बोलते नजर आए,गंगा किनारे पहले से मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा अधिकारियों का यह फोटो सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, जिसके बाद इनकी खूब किरकिरी हो रही है। इस मामले को लेकर जब नगर परिषद के अधिकारियो से पूछा गया तो सबने इस पर चुपी साध ली। वही छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगरपरिषद के जूनियर इंजीनियर संदीप पांडेय ने बताया कि बाढ़ के कारण घाटों पर मिट्टी ज्यादा जामा हो गया है,जिसके कारण दलदल की स्थिति बनी हुई है,बिभाग के द्वारा दलदल से निपटने के लिए बालू स्टॉक किया जा रहा है,छठ पूजा से पहले सभी छठ घाटो को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

byte- संदीप पांडेय जूनियर इंजीनियर नगर परिषद



Conclusion:हम आपको बताते चले कि कुछ ही बर्ष पूर्व पटना के अदालत गंज छठ घाट पर छठ पूजा के दौरान ही एक बड़ा हादसा हुआ था जिसके कारण कई छठ व्रतियों को अपना जान गवानी पड़ी थी,बेहतर होता नगर परिषद के अधिकारी फोटो खिंचवाने की बजाए ,उस घटना से सबक लेकर जमीनी स्तर पर कार्यो को करते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.