ETV Bharat / state

नहाने के दौरान बाढ़ के पानी डूबने से बच्चे की मौत - Child dies due to flood waters in Buxar

बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के पास नहाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत Child died during bath in Buxar हो गई. उसके बाद मासूम के शव को ढूंढने के लिए ग्रामीण अधिकारियों को फोन लगाते रहे. सीओ से लेकर बीडीओ तक सबके मोबाइल नंबर बंद मिले. अगर समय पर सहायता पहुंच जाती तो आज दुर्गेश जिंदा होता.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:54 PM IST

बक्सर : बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के बांध के पास बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत (Child dies due to flood waters in Buxar) हो गई. बच्चे का नाम दुर्गेश कुमार था जो दीपक मल्लाह का बेटा था. उसके शव को ढूंढने के लिए ग्रामीण अधिकारियों के फोन नंबर पर लगातार डायल करते रहे लेकिन अंचल अधिकारी से लेकर प्रखंड विकास अधिकारी तक सबके मोबाइल नंबर बंद मिले.

ये भी पढ़ें :- हद हो गई SDM साहब! लोग बाढ़ से त्रस्त हैं और आप कह रहे 'घरों में नहीं गलियों में घुसा है पानी'

ड्यूटी से गायब रहे अधिकारी : दुर्गेश के पानी में डूब जाने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बाढ़ ग्रस्त इलाके में तैनात तमाम अधिकारियों को ग्रामीणों ने फोन लगाना शुरू किया लेकिन उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ थे. बाद में ग्रामीण खुद नाव के सहारे मासूम के शव की तलाश में जुट गए, काफी समय बाद जब एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो उसके सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण : इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चे एक साथ बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे थे. इस दौरान दुर्गेश गहरे पानी में चला गया. साथ में स्नान करने वाले बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बक्सर-कोइलवर तटबंध पर बाढ़ से लोगों की हिफाजत करेंगे, वे भी मोबाइल को स्विच ऑफ करके ड्यूटी से गायब रहे. गौरतलब है कि जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा का जलस्तर धीरे- धीरे कम हो रहा है. जिला अधिकारी के स्तर से इलाके के बीडीओ और सीओ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बाढ़ वाले इलाके में वह लोगों का सहयोग करेंगे, लेकिन वे भी मोबाइल बंद कर लिए थे.

ये भी पढ़ें :- बक्सर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, DM ने कई इलाकों का किया निरीक्षण

बक्सर : बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के बांध के पास बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत (Child dies due to flood waters in Buxar) हो गई. बच्चे का नाम दुर्गेश कुमार था जो दीपक मल्लाह का बेटा था. उसके शव को ढूंढने के लिए ग्रामीण अधिकारियों के फोन नंबर पर लगातार डायल करते रहे लेकिन अंचल अधिकारी से लेकर प्रखंड विकास अधिकारी तक सबके मोबाइल नंबर बंद मिले.

ये भी पढ़ें :- हद हो गई SDM साहब! लोग बाढ़ से त्रस्त हैं और आप कह रहे 'घरों में नहीं गलियों में घुसा है पानी'

ड्यूटी से गायब रहे अधिकारी : दुर्गेश के पानी में डूब जाने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बाढ़ ग्रस्त इलाके में तैनात तमाम अधिकारियों को ग्रामीणों ने फोन लगाना शुरू किया लेकिन उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ थे. बाद में ग्रामीण खुद नाव के सहारे मासूम के शव की तलाश में जुट गए, काफी समय बाद जब एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो उसके सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण : इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चे एक साथ बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे थे. इस दौरान दुर्गेश गहरे पानी में चला गया. साथ में स्नान करने वाले बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बक्सर-कोइलवर तटबंध पर बाढ़ से लोगों की हिफाजत करेंगे, वे भी मोबाइल को स्विच ऑफ करके ड्यूटी से गायब रहे. गौरतलब है कि जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा का जलस्तर धीरे- धीरे कम हो रहा है. जिला अधिकारी के स्तर से इलाके के बीडीओ और सीओ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बाढ़ वाले इलाके में वह लोगों का सहयोग करेंगे, लेकिन वे भी मोबाइल बंद कर लिए थे.

ये भी पढ़ें :- बक्सर में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, DM ने कई इलाकों का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.