बक्सरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत 27 दिसंबर को जिले के उनवास पंचायत पहुंचेंगे. परिवहन मंत्री संतोष निराला और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल उनके इस कार्यक्रम की तैयारियों को देखने बक्सर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय युवाओं में भी काफी उत्साह है.
जल जीवन हरियाली यात्रा
निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली यात्रा कर लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में जो हमारी अगली पीढ़ी होगी, वह खुशहाल रह सके.
पृथ्वी दिवस के मौके पर लगाए जाएंगे पौधे
वहीं, पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के सभी जिलों में जल जीवन हरियाली यात्रा कर, लोगों को संदेश दे रहे हैं कि धरती पर जब जल होगा, तभी जीवन रहेगा. 27 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवपूजन सहाय के जन्मभूमि उनवास पहुंचेंगे और जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सभा को संबोधित भी करेंगे. वहीं, पृथ्वी दिवस के मौके पर बिहार के सभी जिलों में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को जमीन पर उतारा जा सके.
स्थानीय लोगों में काफी उत्साह
वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर उनवास पंचायत के लोगों ने कहा कि काम तो जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है, लेकिन इसी बक्सर जिले के नंदन गांव में वर्ष 2017 में सात निश्चय योजना की समीक्षा करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये थे. उस समय विकास के बहुत सारे कार्य हुए. लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद अधिकारियों ने वहां से अधिकांश सामानों को हटा लिया और आज गांव के वही हालात हो गए हैं.