बक्सरः जिला के डुमरांव अनुमंडल में महाराजा कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. सीएम 2 बजकर10 मिनट पर डुमरांव पहुंचेगे. जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पंद्रह सौ जवानों की होगी तैनाती
डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डुमरांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर महाराज कमल बहादुर सिंह के कोठी तक पंद्रह सौ जवानों को तैनात किया गया है.
चप्पे-चप्पे पर हैं जवान
वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात बक्सर हेड क्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना: मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जा रहा महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच
शाहाबाद के प्रथम सांसद थे कमल बहादुर
गौरतलब है कि डुमरांव महाराज कमल बहादुर सिंह आजाद भारत के लोकसभा के लिए चुने जाने वाला शाहाबाद के प्रथम सांसद थे. जो 1952 और1957 में दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. महाराज कमल बहादुर सिंह के निधन से शाहबाद के साथ ही पूरे राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी.