ETV Bharat / state

बक्सर: जिले में दुर्गा पूजा की धूम, 'चंद्रयान पंडाल' बना आकर्षण का केंन्द्र - देशभक्ति की भावना

मां अंबे के भजनों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया है पंडाल को चन्द्रयान-2 की तर्ज पर बनाया गया है. इस पंडाल का सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

चन्द्रयान पंडाल' बना आकर्षण का केंन्द्र
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 3:40 PM IST

बक्सर: पूरे देश में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. दुर्गा पूजा के समय हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो शहर में सजे मां के दरबार के एक बार जरूर दर्शन करे. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार कौन सा पंडाल सबसे भव्य सजा है. ऐसे में जिले के नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया 'चन्द्रयान पंडाल' लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है.

बक्सर दुर्गा पूजा समिति
बक्सर दुर्गा पूजा समिति

पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
जिले में शक्ति स्वरूपा मां अंबा की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है. शहर में वैदिक मंत्रोच्चार गूंज रहे है. पूजा पंडालों में देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. मां अंबे के भजनों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए है. नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया है पंडाल को चन्द्रयान-2 की तर्ज पर बनाया गया है. इस पंडाल का सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

चन्द्रयान पंडाल' बना आकर्षण का केंन्द्र

'देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बनाया गया चन्द्रयान पंडाल'
इस मामले पर आयोजक समिति के सदस्य जितेन्द्र कुमार का कहना है कि हमलोग हमेशा से इसी तरह के देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पूजा पंडालो का निर्माण कराते है. इस बार चन्द्रयान-2 के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों में इसरो के महान प्रयासों के प्रति जागरुक करना है.

मेले में घूमने आए लोग
मेले में घूमने आए लोग

बाहर से आए कारीगरों ने बनाया है पंडाल
चंद्रयान-2 के तर्ज पर बनाया गया यह पंडाल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बताया जाता है कि इस पंडाल का निर्माण बाहर से आए कारिगरों ने किया है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. पंडाल पर बने प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है.

8 अक्टूबर को होगा समापन
बता दें कि इस बार नवरात्रि इस 29 सितम्बर को शुरू हुआ था. इस महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि 9 दिनों तक है जो बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और माता की विदाई घोड़े पर होगी.

बक्सर: पूरे देश में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. दुर्गा पूजा के समय हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो शहर में सजे मां के दरबार के एक बार जरूर दर्शन करे. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार कौन सा पंडाल सबसे भव्य सजा है. ऐसे में जिले के नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया 'चन्द्रयान पंडाल' लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है.

बक्सर दुर्गा पूजा समिति
बक्सर दुर्गा पूजा समिति

पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
जिले में शक्ति स्वरूपा मां अंबा की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है. शहर में वैदिक मंत्रोच्चार गूंज रहे है. पूजा पंडालों में देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. मां अंबे के भजनों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए है. नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया है पंडाल को चन्द्रयान-2 की तर्ज पर बनाया गया है. इस पंडाल का सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

चन्द्रयान पंडाल' बना आकर्षण का केंन्द्र

'देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बनाया गया चन्द्रयान पंडाल'
इस मामले पर आयोजक समिति के सदस्य जितेन्द्र कुमार का कहना है कि हमलोग हमेशा से इसी तरह के देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पूजा पंडालो का निर्माण कराते है. इस बार चन्द्रयान-2 के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों में इसरो के महान प्रयासों के प्रति जागरुक करना है.

मेले में घूमने आए लोग
मेले में घूमने आए लोग

बाहर से आए कारीगरों ने बनाया है पंडाल
चंद्रयान-2 के तर्ज पर बनाया गया यह पंडाल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बताया जाता है कि इस पंडाल का निर्माण बाहर से आए कारिगरों ने किया है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. पंडाल पर बने प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है.

8 अक्टूबर को होगा समापन
बता दें कि इस बार नवरात्रि इस 29 सितम्बर को शुरू हुआ था. इस महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि 9 दिनों तक है जो बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और माता की विदाई घोड़े पर होगी.

Intro:देश भर में दुर्गापूजा की धूम है।बक्सर में भी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत माँ दुर्गा का पंडाल बनाया गया है। श्रद्धालुओं में उत्सुकता भी लाजवाब है हर पंडाल को देख लेने की। नवरात्रि के इस पावन भक्ति मय माहौल में श्रद्धालुओं देशभक्ति जज़्बा भी कम नहीं दिख रहा है। बक्सर में पंडालों को देखने निकले श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर खासा उत्साह है और कोई पंडाल भले छूट जाए किन्तु नई बाजार मस्जिद के पास बना चंद्रयान2 वाला पंडाल नहीं छूटना चाहिए ।


Body:वैसे बात करें इस पंडाल की तो वास्तव में यह पंडाल बेहद खूबसूरती के साथ बनाया गया है ।इसका बाहरी लुक अभी कुछ महीने पूर्व इसरो द्वारा बनाये गये चंद्रयान2 के तर्ज पर है।श्रद्धालुओं को यह बहुत भा रहा है ।क्या पुरूष क्या महिला और क्या बच्चे क्या जवान सभी इसकी खूबसूरती के कायल हो रहें हैं। बाइट राजू तिवारी आगंतुक श्रद्धालु
कशिश कुमारी श्रद्धालु लड़की
इस बाबत जब यहाँ के आयोजकों से बात की गई तो वे बोले कि हमलोग हमेशा इसी तरह से बनाते हैं । चंद्रयान2 का लुक देते हुए पंडाल इसलिए बनाये की सभी लोग इसरो के इस महान प्रयास से अवगत हो सकें ।
बाइट जितेन्द्र कुमार आयोजक समिति सदस्य


Conclusion:ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आयोजकों के यह प्रयास निश्चय ही सराहनीय कदम है। ऐसे पंडाल एक तरफ जहां धार्मिक उद्देश्य को पूरा करते हैं वहीं सामाजिक व राष्ट्रीय संवेदना भी जागृत करते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.