ETV Bharat / state

'होली खेले रघुवीरा' गाकर भरत शर्मा ने माहौल कर दिया रंगीन, लोग बोले- चुनाव का कोई असर नहीं - lalu nitish pichkari

लोकसभा चुनाव के माहौल के पहले होली का रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, बाजार गुलजार हो चुके हैं.

बक्सर में होली
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 6:23 PM IST

बक्सर: होली के त्योहार को अब महज दो दिन शेष हैं. वहीं, जिले में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां होली के मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे ही मिलन समारोह में पहुंचे भोजपुरी सम्राट लोक गीत सम्राट भरत शर्मा ने होली का फेमस गीत, 'होली खेले रघुवीरा' गाकर माहौल में रंग भर दिया.

बाजारों में रौनक

लोगों ने एक-दूसरे को फल मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस बार चुनावी त्योहार से पहले होली का रंग कुछ ज्यादा ही गाढ़ा हो गया है. लोगों को 2019 के होली में मोदी पिचकारी कुछ ज्यादा पसंद आ रही है. हालांकि, लालू पिचकारी और नीतीश पिचकारी की भी मांग पिछली बार से कुछ अधिक दिख रही है.

बक्सर: होली के त्योहार को अब महज दो दिन शेष हैं. वहीं, जिले में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां होली के मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे ही मिलन समारोह में पहुंचे भोजपुरी सम्राट लोक गीत सम्राट भरत शर्मा ने होली का फेमस गीत, 'होली खेले रघुवीरा' गाकर माहौल में रंग भर दिया.

बाजारों में रौनक

लोगों ने एक-दूसरे को फल मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस बार चुनावी त्योहार से पहले होली का रंग कुछ ज्यादा ही गाढ़ा हो गया है. लोगों को 2019 के होली में मोदी पिचकारी कुछ ज्यादा पसंद आ रही है. हालांकि, लालू पिचकारी और नीतीश पिचकारी की भी मांग पिछली बार से कुछ अधिक दिख रही है.
Intro:बक्सर/एंकर-भोजपुरी लोक गीत सम्राट भरत शर्मा ने गाया होली खेले रघुवीर अवध में होली खेले रघुवीर,गीत के साथ ही बक्सर वासियो पर छाया होली का खुमार , बाजार में सजी दुकाने तो लोगों ने जमकर उड़ाए गुलाल।


Body:भोजपुरी लोकगीत सम्राट भरत शर्मा ने होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा गीत गाए, इस गीत के साथ ही बक्सर वासियों पर होली का खुमार सर चढ़कर बोलने लगा है । एक तरफ जहां बाजरे रंग एवं पिचकारी से सजी है । वहीं दूसरी तरफ बक्सर वासी जमकर गुलाल उड़ाया ।एवं एक दूसरे को फल मिठाई खिलाकर होली की शुभकामना दी।इस मौके पर स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस बार चुनावी मौसम में होली का रंग कुछ ज्यादा ही गाढ़ा हो गया है ,लोगों को 2019 के होली में मोदी पिचकारी कुछ ज्यादा पसंद आ रहा है, हालांकि लालू पिचकारी एवं नीतीश पिचकारी का भी मांग पिछली बार से कुछ अधिक दिख रहा है।
byte भरत शर्मा का गीत
दुकानदार की byte


Conclusion:हम आपको बताते चलें कि भले ही 2 दिन बाद होली है ,लेकिन 2 दिन पूर्व से ही बक्सर वासियों के के ऊपर होली का सुरूर छाया हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.