बक्सरः बीते 11 अक्टूबर को बक्सर के रघुनाथपुर में हुई रेल दुर्घटना की जांच अंतिम दौर में है. इसकी जांच रेल सुरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल कोलकाता सुवोमोय मित्रा के नेतृत्व में हो रही है. साथ ही आम लोगों के लिए जांच कमिटी 18 और 19 अक्टूबर को दानापुर में दरबार लगाएगा. जहां कोई भी व्यक्ति इस रेल हादसे से संबिन्धित जानकारी पत्र से या उपस्थित होकर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Buxar Train Accident पर बड़ा अपडेट, अप ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा, डाउन लाइन पर तेजी से चल रहा काम
अंतिम दौर में रघुनाथपुर रेल दुर्घटना की जांचः रेल मंत्रालय ने इस रेल दुर्घटना की जांच के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल कोलकाता सवोमोय मित्रा को जिम्मेवारी दी है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह जांच अब अपने अंतिम दौर में है और पहली बार 18-19 अक्टूबर को इस जांच में आम लोगों से भी सहयोग मांगा गया है. कोई भी नागरिक इस रेल हादसे से जुड़ी जानकारी दानापुर रेलवे अधिकारी क्लब अधिकारी कॉलोनी रेलवे मंडल अस्पताल रोड में उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 6 बजे तक दे सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारीः पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत की टीम को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल कोलकाता के सुवोमोय मित्रा के नेतृत्व में यह जांच हो रही है. 18-19 अक्टूबर को दानापुर में रेलवे द्वारा आम लोगों के लिए भी मौका दिया गया है. कोई भी व्यक्ति इस रेल हादसे से सम्बंधित जानकारी या साक्ष्य खुद उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से दे सकता है. इसकी जानाकरी प्रेस रिलीज जारी करके भी दी गई है.
"इस रेल दुर्घटना की जांच अंतिम दौर में है. पहली बार इस जांच में आम लोगों को भी शआमिल किया गया है, जो प्रत्यक्षदर्शी होंगे उनकी भी बात सुनी जाएगी. कोई भी इस रेल हादसे से सम्बंधित जानकारी या साक्ष्य खुद उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से दे सकता है"- बीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
घटना में 5 यात्रियों की हुई थी मौतः बता दें कि 11 अक्टूबर को जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रात 9 बजकर 53 मिनट पर 12506 आनंद बिहार टर्मिनल कामख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 5 यात्रियों की मृत्यु के साथ ही लगभग 78 लोग घायल हो गए थे, जिसमें 33 की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें पटना के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया था. इस हादसे के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी इस रूट से गुजरने वाले रेल यात्री डरे सहमे यात्रा करते नजर आ रहे हैं.