बक्सर: बक्सर प्रशासन जलजमाव को लेकर एक्शन में दिख रहा है. बारिश के मौसम से पहले नालों की उड़ाही का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इन दिनों गली से लेकर शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही का काम चल रहा है. साल 2019 में बरसात होते ही शहर का कई इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. इससे नगर परिषद के अधिकारियों की काफी किरकिरी हुई थी.
बक्सर में इस साल बारिश के मौसम से पहले ही नगर परिषद के अधिकारी खुद ही नालों की उड़ाही करवाने में जुट गए हैं. शहर के मुख्य नालों की उड़ाही हो चुकी है. इनमें तड़क नाला. कलेक्ट्रेट रोड नाला, श्मशान घाट रोड नाला और सदर अस्पताल रोड नाला की उड़ाही हो चुकी है. साथ ही प्रत्येक गली की छोटी बड़ी नालियों की भी सफाई करवाई जा रही है. इसे बरसात के मौसम से पहले पूरा करने का लक्ष्य है.
बक्सर: बरसात से पहले सजग दिखा नगर परिषद, नाला उड़ाही का शुरू हुआ काम - Executive Officer Sujit Kumar
बक्सर में पिछले साल बरसात के मौसम में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसे देखते हुए नगर परिषद अभी से ही नालों की सफाई में जुट गया है.
बक्सर: बक्सर प्रशासन जलजमाव को लेकर एक्शन में दिख रहा है. बारिश के मौसम से पहले नालों की उड़ाही का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इन दिनों गली से लेकर शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की उड़ाही का काम चल रहा है. साल 2019 में बरसात होते ही शहर का कई इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. इससे नगर परिषद के अधिकारियों की काफी किरकिरी हुई थी.
बक्सर में इस साल बारिश के मौसम से पहले ही नगर परिषद के अधिकारी खुद ही नालों की उड़ाही करवाने में जुट गए हैं. शहर के मुख्य नालों की उड़ाही हो चुकी है. इनमें तड़क नाला. कलेक्ट्रेट रोड नाला, श्मशान घाट रोड नाला और सदर अस्पताल रोड नाला की उड़ाही हो चुकी है. साथ ही प्रत्येक गली की छोटी बड़ी नालियों की भी सफाई करवाई जा रही है. इसे बरसात के मौसम से पहले पूरा करने का लक्ष्य है.