ETV Bharat / state

बक्सर में बनी 336 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल - Vindhyachal Kushwaha

खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना में बक्सरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार कई सोचों में आगे रहा है, कई मामलों में प्रदेश ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. एक बार फिर इतिहास बनाने में हम सबने अपनी भागेदारी निभाई है.

336 km long human chain on jal jeevan hariyali
336 km long human chain on jal jeevan hariyali
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 10:37 PM IST

बक्सर: जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी, नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, को लेकर जिले में 336.2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. बक्सर वासियों में इसके लिए गजब का उत्साह दिखा. जल जीवन हरियाली के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, बीजेपी, जेडीयू, लोजपा के कई नेता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

'इतिहास बनाने में हम सब ने अपनी भागेदारी निभाई'
खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर भी मानव श्रृंखला में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना में बक्सरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार कई सोचों में आगे रहा है, कई मामलों में प्रदेश ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. एक बार फिर इतिहास बनाने में हम सबने अपनी भागेदारी निभाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जन कल्याणकारी योजना पूरे समाज के लिए लाभकारी'
वहीं, मानव श्रृंखला में शरीक हुए लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और जेडीयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने कहा कि आज जल जीवन हरियाली के समर्थन में बनने वाली इस मानव श्रृंखला से पूरा बिहार पट गया है. मानव श्रृंखला में इतनी बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर बिहारवासियों ने यह दिखा दिया की जनकल्याणकारी योजना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं पूरे समाज के लिए लाभकारी है. हमें इसका हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है.

बक्सर: जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी, नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, को लेकर जिले में 336.2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. बक्सर वासियों में इसके लिए गजब का उत्साह दिखा. जल जीवन हरियाली के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, बीजेपी, जेडीयू, लोजपा के कई नेता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

'इतिहास बनाने में हम सब ने अपनी भागेदारी निभाई'
खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर भी मानव श्रृंखला में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना में बक्सरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बिहार कई सोचों में आगे रहा है, कई मामलों में प्रदेश ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है. एक बार फिर इतिहास बनाने में हम सबने अपनी भागेदारी निभाई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जन कल्याणकारी योजना पूरे समाज के लिए लाभकारी'
वहीं, मानव श्रृंखला में शरीक हुए लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और जेडीयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने कहा कि आज जल जीवन हरियाली के समर्थन में बनने वाली इस मानव श्रृंखला से पूरा बिहार पट गया है. मानव श्रृंखला में इतनी बड़ी तादाद में हिस्सा लेकर बिहारवासियों ने यह दिखा दिया की जनकल्याणकारी योजना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं पूरे समाज के लिए लाभकारी है. हमें इसका हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है.

Intro:जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी, नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, को लेकर बक्सर जिला में बना 336.2 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला, बक्सर वासियों में दिखा उत्साह


Body:जल जीवन हरियाली के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल हुई, खान भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर


राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में कांग्रेस, बीजेपी, जदयू, लोजपा समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए बक्सर वासी, सड़कों पर भीड़ देख गदगद दिखे प्रशासन के लोग।



V1- जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी ,बाल विवाह उन्मूलन ,नशा मुक्ति के समर्थन में ,आज बक्सर जिला में 336.2 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बना, इस मानव श्रृंखला में राजद को छोड़ सभी सत्ताधारी एवं विपक्षी दल के नेताओ के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम जनों की भागीदारी रही, सड़को पर उमड़ी जनसैलाब को देख, जिला प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट देखी


V2- बक्सर जिला में बने मानव श्रृंखला में बक्सर जिलां में बने मानव श्रृंखला में खान भूतत्व बिभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर भी शामिल हुई ,बक्सर में बने अद्भुत मानव श्रृंखला को देख उन्होंने कहा कि,राज्य सरकार का यह जनकल्याण करी योजना में बक्सर वासी बढ़ चढ़कर भाग लिए, हम लोगो से अपील करते है,की जिस व्यक्ति का जितना बच्चा है,केवल उतना ही पेड़ लगा दे तो यह प्रदेश फिर से हराभरा हो जाएगा।

byte हरजोत कौर प्रधान सचिव खान भूतत्व बिभाग

V3- बक्सर जिला में बने मानव श्रृंखला को लेकर लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, एवं जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने कहा कि, आज जल जीवन हरियाली के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला से पूरा बिहार पट गया है। आज अद्भूत मानव श्रृंखला बनाकर बिहार वासियों ने यह दिखा दिया की जनकल्याणकारी योजना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं पूरे समाज के लिए लाभकारी होता है।


byte अखिलेश कुमार सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष
byte-विंध्याचल कुशवाहा,जदयू जिला अध्यक्ष


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.