ETV Bharat / state

बक्सर DM ने किया निकरिष पम्प कैनाल का निरीक्षण, निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी

बक्सर में कर्मनाशा नदी के Nikrish Pump Canal के निर्माण होने में देरी के कारण डीएम अमन समीर भड़क गये. उन्होंने पूरे काम को अक्टूबर माह तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. कुल 68 करोड़ की लागत से कर्मनाशा नदी पर पम्प कैनाल बनाया जा रहा है. पढे़ पूरी खबर.

निकरिष पम्प कैनाल का निरीक्षण
निकरिष पम्प कैनाल का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:25 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिंचाई की समस्या (Irrigation Problem In Buxar) से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. जिले के कर्मनाशा नदी में करीब 68 करोड़ की लागत से पंप कैनाल बनाया जा रहा है. इस काम में हुए विलंब को देखकर डीएम अमन समीर (DM Aman Sabir) ने कहा कि हालांकि इस योजना को जून 2022 में ही पूरा करना था, लेकिन बीते दो सालों में कोरोना महामारी और पिछले साल की बरसात के कारण पूरी नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त की आखिरी तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदन पहुंचे DM और SSP, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

डीएम ने किया काम का निरीक्षण: दरअसल, जिलाधिकारी अमन समीर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने निकरिष पहुंचे. इस दौरान डीएम ने काम में लगे जरुरत से कम मजदूरों को देखकर वहां पर मौजूद इंजीनियर पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि इतने कम मजदूर में काम में तेजी कैसे आयेगी. मजदूरों की संख्या बढ़ाकर अक्टूबर 2022 तक सारे काम को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. जिले में सिंचाई की समस्या के कारण लगभग 26 सौ हेक्टेयर भूमि पर किसानों को खेती करने में काफी परेशानी होती है. वहीं डीएम ने कहा कि जब यह कैनाल शुरु कर दिया जायेगा तब रामपुर और डेहरी के अलावा राजपुर क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी.


ये भी पढ़ें- इटाढ़ी स्कूल मामले पर डीएम सख्त, बोले- 'शिक्षक पर होगी विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई'

कई इलाकों को होगा फायदा: इसके निर्माण से डिहरी, रामपुर, सगरांव, मंगरांव, पलिया समेत दर्जनों गांवों को आवश्यकतानुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. गौरतलब है कि इस पंप कैनाल को मंजूरी 2012 में मिली थी. हालांकि, निर्माण कार्य कुछ कारणों से शुरु नहीं किया गया था. बीते साल 2019 में काम की शुरुआत की गई लेकिन कोरोना काल ने निर्माण गति पर विराम लगा दिया था.

'पिछले दो सालों में निकरिष कैनाल पम्प का काम लगातार कोरोना महामारी और बारिश के कारण देरी हुई है. इस काम को करने के लिए अक्टूबर 2022 तक करने का निर्देश दिया है'.- अमन समीर, डीएम बक्सर

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिंचाई की समस्या (Irrigation Problem In Buxar) से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. जिले के कर्मनाशा नदी में करीब 68 करोड़ की लागत से पंप कैनाल बनाया जा रहा है. इस काम में हुए विलंब को देखकर डीएम अमन समीर (DM Aman Sabir) ने कहा कि हालांकि इस योजना को जून 2022 में ही पूरा करना था, लेकिन बीते दो सालों में कोरोना महामारी और पिछले साल की बरसात के कारण पूरी नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त की आखिरी तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदन पहुंचे DM और SSP, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

डीएम ने किया काम का निरीक्षण: दरअसल, जिलाधिकारी अमन समीर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने निकरिष पहुंचे. इस दौरान डीएम ने काम में लगे जरुरत से कम मजदूरों को देखकर वहां पर मौजूद इंजीनियर पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि इतने कम मजदूर में काम में तेजी कैसे आयेगी. मजदूरों की संख्या बढ़ाकर अक्टूबर 2022 तक सारे काम को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. जिले में सिंचाई की समस्या के कारण लगभग 26 सौ हेक्टेयर भूमि पर किसानों को खेती करने में काफी परेशानी होती है. वहीं डीएम ने कहा कि जब यह कैनाल शुरु कर दिया जायेगा तब रामपुर और डेहरी के अलावा राजपुर क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई की समस्या दूर हो जायेगी.


ये भी पढ़ें- इटाढ़ी स्कूल मामले पर डीएम सख्त, बोले- 'शिक्षक पर होगी विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई'

कई इलाकों को होगा फायदा: इसके निर्माण से डिहरी, रामपुर, सगरांव, मंगरांव, पलिया समेत दर्जनों गांवों को आवश्यकतानुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा. गौरतलब है कि इस पंप कैनाल को मंजूरी 2012 में मिली थी. हालांकि, निर्माण कार्य कुछ कारणों से शुरु नहीं किया गया था. बीते साल 2019 में काम की शुरुआत की गई लेकिन कोरोना काल ने निर्माण गति पर विराम लगा दिया था.

'पिछले दो सालों में निकरिष कैनाल पम्प का काम लगातार कोरोना महामारी और बारिश के कारण देरी हुई है. इस काम को करने के लिए अक्टूबर 2022 तक करने का निर्देश दिया है'.- अमन समीर, डीएम बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.