ETV Bharat / state

जिप सदस्या बोली- हमने आवाज उठायी तो मिली धमकी, चुनाव जीतना है तो चुप रहो - ashwini kumar chaubey

गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही बक्सर जिला अधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. उस समय भी अस्पताल में मामूली सर्दी-बुखार तक का दावा उपलब्ध नहीं थी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:32 PM IST

बक्सर: जिस जिले से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हो, वहां का सदर अस्पताल बदहाली के आंसू रोए तो ऐसे में दूसरे जिलों के अस्पतालों की चर्चा करना ही बेकार है. दरअसल, बक्सर के जिला अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके बावजूद बक्सर संसदीय क्षेत्र का सांसद और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे इन समस्याओं को सिरे से खारिज करते हैं.

जिला अस्पताल का आलम यह है कि यहां आने वाले मरीजों को रुई तक भी मुफ्त में नसीब नहीं होती है. इलाज के बाद डॉक्टर मरीजों को पर्ची थमाते हैं. जिसमें से ज्यादातर दवाईयां लोगों को बाहर से खरीदनी पड़ती हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ताजा मामला
सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जब जिला परिषद सदस्य बुचिया देवी उर्फ बसन्ती देवी मंत्री से शिकायत करने पहुंची तो उन्हें बुरी तरह धमकाया गया. उनसे कहा गया कि यदि अगली बार जिला परिषद का चुनाव जीतना है तो मीडिया से दूर रहे.

BUXAR
अश्विनी चौबे का दौरा

अश्विनी चौबे ने अव्यवस्था को झूठलाया
मालूम हो कि चुनाव जीतने का बाद अश्विनी चौबे जब पहली बार बक्सर आए तो उन्होंने सदर अस्पताल का दौरा किया था. जिस दौरान उन्होंने वहां के मरीजों की समस्या जानी थी. लेकिन, जब उनसे दवाईयों की कमी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने स्थिति में सुधार करने की बात कहने की बजाय जनता को ही झूठा बना दिया था.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही बक्सर जिला अधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. उस समय भी अस्पताल में मामूली सर्दी-बुखार तक का दावा उपलब्ध नहीं थी.

बक्सर: जिस जिले से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हो, वहां का सदर अस्पताल बदहाली के आंसू रोए तो ऐसे में दूसरे जिलों के अस्पतालों की चर्चा करना ही बेकार है. दरअसल, बक्सर के जिला अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके बावजूद बक्सर संसदीय क्षेत्र का सांसद और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे इन समस्याओं को सिरे से खारिज करते हैं.

जिला अस्पताल का आलम यह है कि यहां आने वाले मरीजों को रुई तक भी मुफ्त में नसीब नहीं होती है. इलाज के बाद डॉक्टर मरीजों को पर्ची थमाते हैं. जिसमें से ज्यादातर दवाईयां लोगों को बाहर से खरीदनी पड़ती हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ताजा मामला
सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर जब जिला परिषद सदस्य बुचिया देवी उर्फ बसन्ती देवी मंत्री से शिकायत करने पहुंची तो उन्हें बुरी तरह धमकाया गया. उनसे कहा गया कि यदि अगली बार जिला परिषद का चुनाव जीतना है तो मीडिया से दूर रहे.

BUXAR
अश्विनी चौबे का दौरा

अश्विनी चौबे ने अव्यवस्था को झूठलाया
मालूम हो कि चुनाव जीतने का बाद अश्विनी चौबे जब पहली बार बक्सर आए तो उन्होंने सदर अस्पताल का दौरा किया था. जिस दौरान उन्होंने वहां के मरीजों की समस्या जानी थी. लेकिन, जब उनसे दवाईयों की कमी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने स्थिति में सुधार करने की बात कहने की बजाय जनता को ही झूठा बना दिया था.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही बक्सर जिला अधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. उस समय भी अस्पताल में मामूली सर्दी-बुखार तक का दावा उपलब्ध नहीं थी.

Intro:बक्सर/ऐंकर-चुनाव जितने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में बकसर पहुँचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने सरकारी अस्पतालों की बदहाल ब्यवस्था पर दी सफाई कहा अस्पताल में सभी सुविधा है,मौजूद झूठ बोलते है,लोग।


Body:जिस संसदीय क्षेत्र के जनता ने केन्द्र में दो बार स्वास्थ्य राज्य मंत्री दिया हो उस संसदीय क्षेत्र के जनता को ही मंत्री झूठा बताने में लगे है,मामला केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों की बदहाली से जुड़ा है,आलम ये है,की सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजो को न रुई मिल रहा है न सुई मिल रहा है,दवा के नाम पर डॉक्टर बाहर की दवा का पर्ची थमा कर अपना डियूटी पूरा कर लेते है।

byte मरीज

वही सदर अस्पतला की कुव्यवस्था को लेकर मंत्री से शिकायत करने पहुची जिला परिषद सदस्य बुचिया देवी उर्फ बसन्ती देवी ने जैसे ही मंत्री को अपना दुखड़ा सुनाया तो मीडिया की उपस्थिति देख मंत्री के शागिर्दों ने साफ कह दिया कि अगला बार जिला परिषद का चुनाव जीतना है तो मीडिया से दूर रहे ।

byte बुचिया देवी उर्फ बसन्ती देवी-जिला परिषद सदश्य

सदर अस्पताल में आने वाले मरीजो की समश्या को लेकर जब बक्सर पहुचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे से पूछा गया तो मंत्री जी अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने की बात कहने के बजाय जनता को ही झूठा बना दिया।

byte अश्वनी चौबे केंद्रीय राज्य मंत्री


Conclusion:गौरतलब है,की 10 दिन पूर्व में ही बक्सर जिला अधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था तो अस्पताल में सर्दी बुखार तक का दावा उपलब्ध नही था,उसके बाद भी मंत्री जनता को ही झूठा बना रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.