बक्सर: लॉकडाउन का उल्लंघटन कर सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज से जिले में लॉकडाउन को और सख्त बना दिया है. बक्सर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर शहर में एक भी चार पहिया वाहन नहीं चलेगी.
आदेश के अनुसार दो पहिया वाहन पर भी एक ही व्यक्ति सवारी कर सकेंगे. एक बाइक पर दो लोगों के पकड़े जाने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. इसपर लॉकडाउन का उल्लंघन और एमवीआई एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. बक्सर डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसे देखते हुये नियम को और सख्त बना दिया गया है.
पुलिस-प्रशासन सख्त
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है, लेकिन लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन के नियमों को न मानने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब जिला प्रशासन एक्शन के मूड में आ गया है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किया है. वहीं पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा भी इसे लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं.