ETV Bharat / state

बक्सर: अभियान विश्वामित्र के तहत पुस्तक दान कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Buxar

बक्सर के समाहरणालय सभागर में अभियान विश्वामित्र के तहत जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Book donation program in Buxar
Book donation program in Buxar
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:45 PM IST

बक्सर: जिले के समाहरणालय सभागर में अभियान विश्वामित्र के तहत जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पुस्तक दान कार्यक्रम के दौरान कुल 139 पुस्तकें दान की गई. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी रोग से जुड़ी 300 बुकलेट भी दान किया. बता दें कि इस अभियान के तहत बोधी केंद्र स्थापित करने के लिए लोगों से पुस्तकों को दान करने का अनुरोध किया गया था. जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ-साथ प्रबुद्धजनों, पत्रकारों और शिक्षकों ने भी पुस्तक दान किया.

डीएम अमन समीर ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, जिले में एक समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना के साथ साथ सभी प्रखंड और पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना की जानी है. बहुत से बच्चे अर्थाभाव में उपयोगी पुस्तक नहीं खरीद पाते है. ऐसे में अभियान विश्वामित्र के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जल्द ही एक ऐसा ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग फ्लिपकार्ट आदि से आवश्यक पुस्तक खरीद कर जिला प्रशासन को भेज सकते हैं. जिसे पुस्तकालय में संरक्षित किया जाएगा. ताकि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जा सके.

ये भी पढ़ें:- बदहाल स्थिति में बिहार की सबसे धनी 'दरभंगा गोशाला'

लोगों से पुस्तक दान करने की अपील
अभियान विश्वामित्र को सफल बनाने और प्रत्येक गांव के निर्धन और जरूरतमंद बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने के लिए डीएम ने जिलावासियों और प्रबुद्धजनों से पुस्तकालय की स्थापना के लिए ज्यादा से ज्यादा पुस्तकों को दान करने की अपील की है. जिससे कि जिला में सभी लोगो को साक्षर बनाकर उन्हें भी मुख्य धारा में लाया जा सके. डीएम द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए पुस्तक दान करने पहुंचे शिक्षक अखिलेश कुमार, ऋषिकेश त्रिपाठी और मो. परवेज ने कहा कि इस तरह के प्रयास से एक सशक्त समाज की स्थापना की जा सकती है.

बक्सर: जिले के समाहरणालय सभागर में अभियान विश्वामित्र के तहत जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पुस्तक दान कार्यक्रम के दौरान कुल 139 पुस्तकें दान की गई. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी रोग से जुड़ी 300 बुकलेट भी दान किया. बता दें कि इस अभियान के तहत बोधी केंद्र स्थापित करने के लिए लोगों से पुस्तकों को दान करने का अनुरोध किया गया था. जिसमें जिले के अधिकारियों के साथ-साथ प्रबुद्धजनों, पत्रकारों और शिक्षकों ने भी पुस्तक दान किया.

डीएम अमन समीर ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, जिले में एक समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना के साथ साथ सभी प्रखंड और पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना की जानी है. बहुत से बच्चे अर्थाभाव में उपयोगी पुस्तक नहीं खरीद पाते है. ऐसे में अभियान विश्वामित्र के अंतर्गत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जल्द ही एक ऐसा ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग फ्लिपकार्ट आदि से आवश्यक पुस्तक खरीद कर जिला प्रशासन को भेज सकते हैं. जिसे पुस्तकालय में संरक्षित किया जाएगा. ताकि जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जा सके.

ये भी पढ़ें:- बदहाल स्थिति में बिहार की सबसे धनी 'दरभंगा गोशाला'

लोगों से पुस्तक दान करने की अपील
अभियान विश्वामित्र को सफल बनाने और प्रत्येक गांव के निर्धन और जरूरतमंद बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने के लिए डीएम ने जिलावासियों और प्रबुद्धजनों से पुस्तकालय की स्थापना के लिए ज्यादा से ज्यादा पुस्तकों को दान करने की अपील की है. जिससे कि जिला में सभी लोगो को साक्षर बनाकर उन्हें भी मुख्य धारा में लाया जा सके. डीएम द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए पुस्तक दान करने पहुंचे शिक्षक अखिलेश कुमार, ऋषिकेश त्रिपाठी और मो. परवेज ने कहा कि इस तरह के प्रयास से एक सशक्त समाज की स्थापना की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.