बक्सर: 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही बक्सर में जुबानी जंग तेज हो गई है. सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की तरफ से बीजेपी नेताओं को चुनौती दिए जाने के बाद भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने मुन्ना तिवारी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के कंधे पर सवार होकर चुनाव जीतने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सामना नहीं कर पाएगा.
भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि मुन्ना तिवारी इससे पहले भी चार बार चुनाव लड़ कर अपनी हैसियत देख चुके हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्हें उनके बारे में पता चल जाएगा.
जदयू ने भी किया पलटवार
वहीं, जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मुन्ना तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी तीन बार उनके चुनाव प्रचार में बक्सर आ चुके हैं. उसके बाद भी 250 हजार का आंकड़ा वह कभी पार नहीं कर पाए.
'इस बार टूटेगा अहंकार'
जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बदौलत वह चुनाव जीतकर जिस अहंकार में हैं, वे अहंकार इस बार दूर हो जाएगा. इस बार ने दहाई अंक भी पार नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जब भी वह चुनाव लड़े हैं अपने पार्टी के बल पर 1800 से ज्यादा अंक नहीं पार कर पाए हैं.