ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे विवाद पर BJP जिलाध्यक्ष बोले- गांधी के सपनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - BJP leader Rana Pratap Singh

अश्विनी चौबे ने कहा कि इस तरीके की गंदी राजनीति, साजिश और महात्मा गांधी के अपमान को हम हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुंडा तत्वों के किए कार्यो का जवाब हम मर्यादा में रह कर देंगे.

बक्सर
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:36 PM IST

बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कुछ दिन पहले एक युवक पर काफी भड़क गए थे. यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता संकल्प यात्रा के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे के रथ से महात्मा गांधी के फोटो को फाड़ा जा रहा था. यह किसके नेतृत्व में फाड़ने का काम हो रहा था. इस तरीके की गंदी राजनीति, साजिश और महात्मा गांधी के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुंडा तत्वों के किए कार्यो का जवाब हम मर्यादा में रह कर देंगे.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: अस्पताल में व्यवस्था के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

सवाल पूछने पर भड़के थे अश्विनी चौबे
बता दें कि बक्सर में सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह दिव्यांगों के साथ जिला अतिथि गृह में मंत्री जी की गाड़ी के पास खड़े होकर पोस्टर के माध्यम से उन्हें उनका किया हुआ वादा याद दिला रहे थे. वो पूछ रहे थे कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन चालू क्यों नहीं कराया गया? इसी सवाल पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भड़क गये और उन्हें धक्का दे दिया. साथ ही उनके पोस्टर को भी फाड़ कर वहां से भगा दिया.

बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कुछ दिन पहले एक युवक पर काफी भड़क गए थे. यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता संकल्प यात्रा के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे के रथ से महात्मा गांधी के फोटो को फाड़ा जा रहा था. यह किसके नेतृत्व में फाड़ने का काम हो रहा था. इस तरीके की गंदी राजनीति, साजिश और महात्मा गांधी के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुंडा तत्वों के किए कार्यो का जवाब हम मर्यादा में रह कर देंगे.

बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: अस्पताल में व्यवस्था के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से

सवाल पूछने पर भड़के थे अश्विनी चौबे
बता दें कि बक्सर में सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह दिव्यांगों के साथ जिला अतिथि गृह में मंत्री जी की गाड़ी के पास खड़े होकर पोस्टर के माध्यम से उन्हें उनका किया हुआ वादा याद दिला रहे थे. वो पूछ रहे थे कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन चालू क्यों नहीं कराया गया? इसी सवाल पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भड़क गये और उन्हें धक्का दे दिया. साथ ही उनके पोस्टर को भी फाड़ कर वहां से भगा दिया.

Intro:

बक्सर सर्किट हाउस मामले में हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और समाज सेवी एवं दिव्यांगजन के बीच हुए विवाद मामले में आज जिलाध्यक्ष सहित कई स्थानीय भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री की तरफ से कमान सम्हाला । भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह तथा बक्सर जिला के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं केदार तिवारी, निर्भय राय, तेज प्रताप सिंह, हीरामन पासवान सहित अन्य नेताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे विरोधी पार्टी के गुंडों और दलालों द्वारा रचा गया एक साजिश बताया ।

बक्सर सदर अस्पताल में बंद अल्ट्रासाउंड मशीन के मामले पर 3 दिन पूर्व हुए केंद्रीय मंत्री की किरकिरी के बाद जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ अन्य नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी भड़ास निकाली ।उन्होंने बताया कि जिसके नेतृत्व में यह काम किया गया,वह व्यक्ति विरोधी पार्टी से संबंधित हैं । पिछले लोकसभा चुनाव में विरोधी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वह खुलेआम काम कर रहा था। आज भी उसकी निष्ठा उसी पार्टी के प्रति है। ऐसा व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हो सकता। सामाजिक कार्यकर्ता के नाम पर कलंक है। कुछ लोगों के इशारे पर और स्वयं का इसका व्यक्तिगत एजेंडा है जिसके तहत यह व्यक्ति हमेशा ऐसी गतिविधियों में शामिल रहता है। यहां की स्थानीय लोग उसको भली-भांति जानते हैं। जनता को सब पता है। थोड़े दिन ही पहले इसमें तेज गति से गाड़ी चलाते हुए कुछ लोगों को धक्का मार दिया था जिस पर स्थानीय लोगों ने इसकी पिटाई की थी। स्थानीय लोगों से अपनी पिटाई को इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पिटाई कह कर प्रचारित किया गया था।


Body:आरोपों की झड़ी लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि तीन बार के महात्मा गांधी स्वच्छता संकल्प यात्रा के दौरान मंत्री जी के रथ से महात्मा गांधी के फोटो और कटआउट को इस के नेतृत्व में फाड़ने का काम हो रहा था। दिनभर यात्रा करने के पश्चात डेढ़-दो बजे रात में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के नेतृत्व में हम लोग घर पहुंचते थे।जब सुबह हमलोग निकलने को तैयार होते थे तो गांधी जी की तस्वीर है कटआउट आदि इन सब के द्वारा फाड़ा हुआ रहता था। घटना के दिन भी इसके नेतृत्व में कुछ लोग आए हुए थे। मंत्री जी यात्रा के लिए निकलते हुए सिर्फ हाथ देते हुए चले गए कि आने के बाद मामले को सुनेंगे, लेकिन इसको तिल का तार बना कर पेश कर दिया गया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे लोक उन्मुख जनाधार वाले नेता हैं। उनका जनता के प्रति ऐसा रवैया कभी नहीं रहता जिस तरीके का दिखलाया गया है।जन उन्मुख और जनता के प्रति समर्पण के भाव पर ही वह लगातार पांच बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव जनता के सहयोग से जीते हैं।

राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि इस तरीके की गंदी राजनीति, साजिश और महात्मा गांधी को अपमान करने के कृतियों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेकिन दलाल और गुंडा तत्वों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जवाब हम मर्यादा में रहते हुए गांधीवादी, अहिंसावादी और शांतिपूर्ण रास्ते से ही देंगे। भाजपा का कोई कार्यकर्ता गुंडा मवाली नहीं है जो इस तरीके की गतिविधि करें लेकिन हम विरोधी पार्टी के गुंडों और दलालों को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर इसी तरीके से मर्यादा का उल्लंघन कर बदनाम करने की साजिश करते रहे तो हम लोग चुपचाप नहीं बैठेंगे ।
बाइट राणा प्रताप सिंह (भाजपा जिलाध्यक्ष बक्सर ।)

Conclusion:ऐसे में लगता है कि दोनों पक्षों के तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर आगे भी चलेगा ।खैर जो भी लेकिन एक स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को यहाँ की समस्याओं का निराकरण तो कराना ही चाहिए ।अगर मुद्दा सही है तो चर्चा व्यक्ति पर नहीं मुद्दे पर होगी तो समाधान निकलना तय है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.