बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कुछ दिन पहले एक युवक पर काफी भड़क गए थे. यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्वच्छता संकल्प यात्रा के दौरान मंत्री अश्विनी चौबे के रथ से महात्मा गांधी के फोटो को फाड़ा जा रहा था. यह किसके नेतृत्व में फाड़ने का काम हो रहा था. इस तरीके की गंदी राजनीति, साजिश और महात्मा गांधी के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुंडा तत्वों के किए कार्यो का जवाब हम मर्यादा में रह कर देंगे.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में व्यवस्था के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बोले- भागो यहां से
सवाल पूछने पर भड़के थे अश्विनी चौबे
बता दें कि बक्सर में सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह दिव्यांगों के साथ जिला अतिथि गृह में मंत्री जी की गाड़ी के पास खड़े होकर पोस्टर के माध्यम से उन्हें उनका किया हुआ वादा याद दिला रहे थे. वो पूछ रहे थे कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन चालू क्यों नहीं कराया गया? इसी सवाल पर मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भड़क गये और उन्हें धक्का दे दिया. साथ ही उनके पोस्टर को भी फाड़ कर वहां से भगा दिया.