ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही लोजपा ने बक्सर विधानसभा सीट पर फंसाया पेंच - लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की पैनी नजर है और इस सीट पर हमारी पार्टी हर हाल में चुनाव लड़ेगी.

ihar
bihar
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:36 AM IST

बक्सरः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना जोड़ घटाव करना शुरू कर दी है. जहां विपक्षी पार्टी के नेता सरकार की नाकामियों को उजागर करने में लगे हुए हैं, तो सत्ताधारी दल के सहयोगी अपने पार्टी के नेता को अगला सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इस शह मात के खेल के बीच किसी को टिकट पाने की, तो किसी को टिकट बचाने की चिंता भी सता रही है. यही कारण है की इस लॉकडाउन के बीच भी कोई सोशल मीडिया के सहारे, तो कोई नियमों का उल्लंघन कर सुर्खियों में रहने का प्रयास कर रहा है.

कैसी है वर्तमान स्थिति
बक्सर जिले में 4 विधानसभा सीट है. जिसमें से बक्सर और ब्रह्मपुर बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है, जबकि डुमराव और राजपुर (आरक्षित) जदयू के कोटा में है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव, कांग्रेस और नीतीश कुमार के महागठबंधन नेताओ ने जिले के चारों विधानसभा सीट पर चुनाव जीतकर एनडीए का पूर्ण रूप से सफाया कर दिया. वर्तमान में बक्सर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, तो ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राजद , डुमराव और राजपुर विधानसभा सीट पर जदयू का कब्जा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोजपा का दावा
जिला के 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी के 2 पारंपरिक सीट बक्सर और ब्रह्मपुर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने दावा ठोक कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दिया है. लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की पैनी नजर है और इस सीट पर हमारी पार्टी हर हाल में चुनाव लड़ेगी. बिहार की जनता 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सबसे बेहतर सीएम के रूप में देख रही है.

गौरतलब है कि इस वैश्विक आपदा के बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने चुनावी तैयारी शुरू कर दिया है. देखने वाली बात यह होगी कि राजनीति के इस बिसात पर किसका दावा कितना सच साबित होता है.

बक्सरः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना जोड़ घटाव करना शुरू कर दी है. जहां विपक्षी पार्टी के नेता सरकार की नाकामियों को उजागर करने में लगे हुए हैं, तो सत्ताधारी दल के सहयोगी अपने पार्टी के नेता को अगला सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इस शह मात के खेल के बीच किसी को टिकट पाने की, तो किसी को टिकट बचाने की चिंता भी सता रही है. यही कारण है की इस लॉकडाउन के बीच भी कोई सोशल मीडिया के सहारे, तो कोई नियमों का उल्लंघन कर सुर्खियों में रहने का प्रयास कर रहा है.

कैसी है वर्तमान स्थिति
बक्सर जिले में 4 विधानसभा सीट है. जिसमें से बक्सर और ब्रह्मपुर बीजेपी की पारंपरिक सीट रही है, जबकि डुमराव और राजपुर (आरक्षित) जदयू के कोटा में है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव, कांग्रेस और नीतीश कुमार के महागठबंधन नेताओ ने जिले के चारों विधानसभा सीट पर चुनाव जीतकर एनडीए का पूर्ण रूप से सफाया कर दिया. वर्तमान में बक्सर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, तो ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर राजद , डुमराव और राजपुर विधानसभा सीट पर जदयू का कब्जा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोजपा का दावा
जिला के 4 विधानसभा सीट में से बीजेपी के 2 पारंपरिक सीट बक्सर और ब्रह्मपुर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने दावा ठोक कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दिया है. लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की पैनी नजर है और इस सीट पर हमारी पार्टी हर हाल में चुनाव लड़ेगी. बिहार की जनता 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सबसे बेहतर सीएम के रूप में देख रही है.

गौरतलब है कि इस वैश्विक आपदा के बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने चुनावी तैयारी शुरू कर दिया है. देखने वाली बात यह होगी कि राजनीति के इस बिसात पर किसका दावा कितना सच साबित होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.