बक्सर : बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे के बाद बड़ा अपडेट ये है कि अप लाइन का रेस्टोरेशन कर लिया गया है. अब डाउन लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. हादसे के 36 घंटे बाद अप लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है.
अप लाइन पर परिचालन शुरू : आज सबसे पहले अप लाइन पर 3209 पटना से मुगलसराय जाने वाली पैसेंजर गाड़ी को 10:14 मिनट पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. जबकि दूसरी ट्रेन बक्सर सवारी गाड़ी दोपहर 2.20 मिनट पर चलाई गई. इन दो ट्रेनों के गुजरने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
डाउन लाइन की मरम्मती का काम जारी : वहीं, डाउन लाइन पर भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू है. ताकि इसे भी जल्द से जल्द सही किया जा सके. बताते चलें कि 11 अक्टूबर को रात्रि 09 बजकर 53 मिनट पर 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की पूरी बोगियां बेपटरी हो गई थीं. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग? : हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो केंद्र सरकार जहां बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रही है, तो वहीं रेलवे लाइन की पुरानी पटरियों को दुरुस्त करने की बात क्यों भूल जा रही है. अगर ऐसा ही रहा तो निश्चित तौर पर फिर किसी अनहोनी को होने से नहीं रोका जा सकता. सरकार को चाहिए कि बुलेट ट्रेन के साथ-साथ रेलवे की पुरानी पटरियों की मरम्मत का काम भी हो.
'झोपड़ी उजाड़कर महल न बनाए सरकार' : रघुनाथ पुर के ही रहने वाले बुजुर्ग श्रीकांत पाठक ने कहा कि सरकार को चाहिए कि झोपड़ी उजाड़कर महल न बनाये. बुलेट ट्रेन या वंदे भारत ट्रेन चलाए किंतु सामान्य गाड़ियों की भी देख रेख दुरुस्त रखे.