ETV Bharat / state

Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: 'हम चाहीं तS हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा... - भोजपुरी एक्टर पवन सिंह

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने बक्सर में एक कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक बातें कह डालीं. उन्होंने पवन सिंह का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर तंज कसा और चैलेंज भी दिया. खेसारी ने कहा कि 'हम चाहीं त हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा तो सोहर गवा दें. माना जा रहा है कि खेसारी ने पवन सिंह के लिए ये बातें कही हैं. जानें पूरा मामला

Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav
Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:16 PM IST

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव

बक्सर: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Superstar Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह का झगड़ा अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है, हदों और मर्यादाओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. बक्सर में एक कार्यक्रम में पहुंचे खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को आड़े हाथों लिया और जमकर अपनी भड़ास निकाली. खेसारी ने बिना नाम लिए ही पवन सिंह के मर्द होने पर सवाल उठा दिया है.

पढ़ें- 'पवन सिंह और खेसारी लाल का झगड़ा.. पब्लिसिटी स्टंट'.. इस एक्ट्रेस ने खोला राज

'मर्दानगी से होता है सोहर': भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि सोहर गवाने के लिए मर्दानगी होनी चाहिए. हम हर 9 महीने पर अपने यहां सोहर गवा सकते हैं. वह मर भी जायेंगे तो अपने यहां सोहर नहीं गवा सकते हैं. सोहन गवाने के लिए पावर और ताकत की जरूरत होती है.

"मेरे घर में हर दिन सोहर करा सकते हैं. हर नौ महीने में चाहे तो सोहर गवा सकते हैं. अगर किसी के पास ताकत है तो सोहर गवा कर दिखा दे. वो (पवन सिंह) मर भी जाएंगे तो उनके घर में सोहर नहीं होगा."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी सुपरस्टार

'वो मर भी जाएंगे तो उनके यहां सोहर नहीं होगा': बता दें कि भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का लंबे समय से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों कहीं भी जाते हैं, बिना नाम लिए एक दूसरे पर बयानबाजी करना नहीं भूलते हैं. 27 जनवारी की रात भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपने चहेते गीत लिखने वाले बक्सर निवासी अखिलेश कश्यप के गृह प्रवेश में पहुंचे हुए थे. हालांकि खेसारी लाल के आने की बात सार्वजनिक नहीं की गई थी. देर रात गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे खेसारी लाल यादव ने स्टेज पर एक दो गीत गाए और वहीं से भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह को उनकी सोहर वाले बयान पर करारा जवाब दिया.

क्या है पूरा विवाद?: दरअसल एक हफ्ते पहले खेसारी लाल ने मजाक-मजाक में पावरस्टार पवन सिंह को अंकल कह दिया था. उसके बाद पवन सिंह ने भी हमला करना शुरू कर दिया. पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अभी-अभी जन्म भइला बा। बजाव-बजाव... सोहर बजाव...पवन सिंह के इसी बयान पर खेसारी ने पलटवार किया है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पवन सिंह VS खेसारी लाल यादव : बता दें कि मुद्दसर खान ने ही पहली बार बॉलीवुड में पवन सिंह को ब्रेक दिया था. इस वक्त पवन सिंह बॉलीपुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पवन सिंह इकलौते भोजपुरी कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. अब खेसारी लाल यादव भी इस रेस में उन्हें टक्कर देने के लिए खड़े हैं. क्योंकि खेसारी ने बादशाह के साथ 'पानी-पानी' कर सबको दिखा दिया. दोनों ही अभिनेता के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुदको बड़ा दिखाने की होड़ मची रहती है.

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव

बक्सर: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Superstar Khesari Lal Yadav) और पवन सिंह का झगड़ा अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है, हदों और मर्यादाओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. बक्सर में एक कार्यक्रम में पहुंचे खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को आड़े हाथों लिया और जमकर अपनी भड़ास निकाली. खेसारी ने बिना नाम लिए ही पवन सिंह के मर्द होने पर सवाल उठा दिया है.

पढ़ें- 'पवन सिंह और खेसारी लाल का झगड़ा.. पब्लिसिटी स्टंट'.. इस एक्ट्रेस ने खोला राज

'मर्दानगी से होता है सोहर': भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि सोहर गवाने के लिए मर्दानगी होनी चाहिए. हम हर 9 महीने पर अपने यहां सोहर गवा सकते हैं. वह मर भी जायेंगे तो अपने यहां सोहर नहीं गवा सकते हैं. सोहन गवाने के लिए पावर और ताकत की जरूरत होती है.

"मेरे घर में हर दिन सोहर करा सकते हैं. हर नौ महीने में चाहे तो सोहर गवा सकते हैं. अगर किसी के पास ताकत है तो सोहर गवा कर दिखा दे. वो (पवन सिंह) मर भी जाएंगे तो उनके घर में सोहर नहीं होगा."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी सुपरस्टार

'वो मर भी जाएंगे तो उनके यहां सोहर नहीं होगा': बता दें कि भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का लंबे समय से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों कहीं भी जाते हैं, बिना नाम लिए एक दूसरे पर बयानबाजी करना नहीं भूलते हैं. 27 जनवारी की रात भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपने चहेते गीत लिखने वाले बक्सर निवासी अखिलेश कश्यप के गृह प्रवेश में पहुंचे हुए थे. हालांकि खेसारी लाल के आने की बात सार्वजनिक नहीं की गई थी. देर रात गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे खेसारी लाल यादव ने स्टेज पर एक दो गीत गाए और वहीं से भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह को उनकी सोहर वाले बयान पर करारा जवाब दिया.

क्या है पूरा विवाद?: दरअसल एक हफ्ते पहले खेसारी लाल ने मजाक-मजाक में पावरस्टार पवन सिंह को अंकल कह दिया था. उसके बाद पवन सिंह ने भी हमला करना शुरू कर दिया. पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अभी-अभी जन्म भइला बा। बजाव-बजाव... सोहर बजाव...पवन सिंह के इसी बयान पर खेसारी ने पलटवार किया है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पवन सिंह VS खेसारी लाल यादव : बता दें कि मुद्दसर खान ने ही पहली बार बॉलीवुड में पवन सिंह को ब्रेक दिया था. इस वक्त पवन सिंह बॉलीपुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पवन सिंह इकलौते भोजपुरी कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. अब खेसारी लाल यादव भी इस रेस में उन्हें टक्कर देने के लिए खड़े हैं. क्योंकि खेसारी ने बादशाह के साथ 'पानी-पानी' कर सबको दिखा दिया. दोनों ही अभिनेता के बीच एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुदको बड़ा दिखाने की होड़ मची रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.