बक्सर: कहते हैं रिश्ते स्वर्ग में बनते हैं. दूरी चाहे जितनी हो, सात समंदर पार भी ये रिश्ते बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के बक्सर में देखने को मिला, जहां बिहारी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी जिले में चर्चा का विषय बन गई है. जहां प्यार में सरहदों के बंधन को दरकिनार कर बक्सर निवासी एक युवक ने ऑस्ट्रेलियाई युवती (Australian Woman Married Young Man from Buxar) से शादी कर ली. शादी भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि पूरे भारतीय रस्मों रिवाज और धूमधाम से. खास बात यह है कि इस शादी में वर और वधु दोनों पक्षों के लोगों की रजामंदी भी है और दोनों परिवार काफी खुश भी हैं.
पढ़ें- फ्रांस की शर्लिन को मुंगेर के 'बाबू' से हुआ प्यार, कोर्ट में की शादी, पढ़ें इनकी लव स्टोरी
2019 में आस्ट्रेलिया गया था जयप्रकाश: जयप्रकाश (Australian bride married Bihari youth ) ने 2019 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई की. वह एमएस सिविल इंजीनियर के पद पर ऑस्ट्रेलिया में पदस्थापित हैं. पढ़ाई के दौरान ही जयप्रकाश को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर के जीलॉन्ग की रहने वाली इस विक्टोरिया से प्यार हुआ. उसके पिता स्टीवन टॉकेट एवं माता अमेंडा टॉकेट भी अपनी बेटी विक्टोरिया के साथ इटाढ़ी के कुकुढा आए हैं. इन्होंने हिंदू रीति रिवाज से अपनी बेटी विक्टोरिया की शादी कुकुढा के पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह के बड़े पुत्र जयप्रकाश यादव से कराई.
विदेशी दुल्हन के माता पिता को भाया बिहारी संस्कृति: विक्टोरिया के साथ बिहार के बक्सर में पहुंचे विदेशी परिवार को बिहारी संस्कृति खूब पसंद आया. 20 अप्रैल को जब शहर के निजी मैरेज हाल में दोनो शादी के बंधन (Australian bride married Bihari youth ) में बंध गए, तो दुल्हन के माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस शादी समारोह को देखने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
पढ़ें- जहानाबाद: प्रेमी जोड़े घर से भागे, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच रचाई मंदिर में शादी
विदेशी दुल्हनिया देखने के लिए उमड़ी भीड़: आमतौर पर जिस प्रकार नाते-रिश्तेदार दूसरे धर्म और मजहब में शादी करने पर नाराजगी जाहिर करते हैं , वैसा ही कुछ जयप्रकाश के साथ भी हुआ उनके कुछ रिश्तेदार भी इस शादी से नाराज थे. लेकिन, बाद में जब यह तय हुआ कि सब कुछ हिंदू रीति रिवाज से होगा, तो सभी मान गए. सभी विदेशी दुल्हनिया को देखने और उसे आशीर्वाद देने पहुंचे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP