ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबन्धन के नेताओं की असुरों से की तुलना, कहा- 'कभी साथ नहीं रह सकते' - अश्विन चौबे इंडिया गठबंधन के नेता असुर

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन के नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने असुरों से इनकी तुलना की है. कहा इस मानसिकता के लोग कभी भी एकजुट नहीं रह सकते हैं. समय के साथ कोई बंगाल की खाड़ी तो कोई नेपाल की तराई में समाहित हो जाएगा. पढ़ें, विस्तार से.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 3:35 PM IST

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री.

बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं की तुलना असुर से करते हुए कहा कि, इस मानसिकता के लोग कभी भी एक मंच पर नहीं आ सकते हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी इनका दर्द भी बढ़ता जाएगा. एक दिन कोई बंगाल की खाड़ी में, तो कोई नेपाल की तराई में जाकर समाहित हो जाएगा.

नीतीश ने कांग्रेस पर लगाये थे आरोपः नीतीश ने कही बता दें कि पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार को सीपीई की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली थी. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं. इस पर भाजपा नेताओं ने इंडिया गंठबंधन को आड़े हाथों लिया. अश्निनी चौबे ने इनकी तुलना असुर से कर दी.

"ये लोग असुरों की मानसिकता वाले हैं. एक जगह रह ही नही सकते हैं. जैसे जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आएगी इनका दर्द भी बढ़ता जाएगा. और एक दिन सभी बंगाल और नेपाल की तराई में समाहित हो जाएंगे."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

कैलाशपति मिश्रा को दी श्रद्धांजलिः इससे पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय में पहुंचते ही मंत्री ने सबसे पहले, पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्रा की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर चर्चा करते हुए सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री.

बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं की तुलना असुर से करते हुए कहा कि, इस मानसिकता के लोग कभी भी एक मंच पर नहीं आ सकते हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी इनका दर्द भी बढ़ता जाएगा. एक दिन कोई बंगाल की खाड़ी में, तो कोई नेपाल की तराई में जाकर समाहित हो जाएगा.

नीतीश ने कांग्रेस पर लगाये थे आरोपः नीतीश ने कही बता दें कि पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार को सीपीई की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली थी. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं. इस पर भाजपा नेताओं ने इंडिया गंठबंधन को आड़े हाथों लिया. अश्निनी चौबे ने इनकी तुलना असुर से कर दी.

"ये लोग असुरों की मानसिकता वाले हैं. एक जगह रह ही नही सकते हैं. जैसे जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आएगी इनका दर्द भी बढ़ता जाएगा. और एक दिन सभी बंगाल और नेपाल की तराई में समाहित हो जाएंगे."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

कैलाशपति मिश्रा को दी श्रद्धांजलिः इससे पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय में पहुंचते ही मंत्री ने सबसे पहले, पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्रा की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर चर्चा करते हुए सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश का दर्द छलका तो बीजेपी ने कहा- 'गठबंधन के पास नहीं है कोई विकल्प'

इसे भी पढ़ेंः MP Assembly Election: 'जीरो पर आउट होगा I.N.D.I.A. गठबंधन'.. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की भविष्यवाणी

इसे भी पढ़ेंः 'जब तक भाजपा नहीं भागेगी तब तक बेरोजगारों, किसानों और गरीबों के हालात ठीक नहीं होने वाले'- CPI की रैली में बोले तेजस्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.