ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे बोले- हमने पुलवामा का बदला ले लिया तो कांग्रेस MLA का पलटवार, 'सच्चाई सामने आना जरूरी' - केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choube) ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद दुखदायी है. 3 साल पहले देश ने 40 वीर सपूतों को खो दिया था. हालांकि हमारी सेना और सरकार ने दुश्मनों से बदला ले लिया. वहीं, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को मामले की जांच करवानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी
पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:03 PM IST

बक्सर: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Terror Attack Third Anniversary) पर पूरा देश सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है. वहीं इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पांच दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choube) ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं. अगर कोई हमें छेड़े दें तो हम छोड़ते भी नहीं हैं. हमारी सरकार ने पुलवामा का बदला ले लिया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और वह ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी

वहीं, अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान पर पलटवार करते हुए सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हैं. 3 साल का समय गुजर जाने के बाद भी केंद्र की सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओं की मांग करने के बाद भी जांच क्यों नहीं करवाती है. यदि भारत के सरकार पुलवामा हमले को जांच करा दे तो देशवासियों के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

आपको याद दिलाएं कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस में IED लदी गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. आतंकियों के इस कायराना करतूत में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार के 2 जवान भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के जवान संजय सिन्हा भी शामिल थे.

78 वाहनों के सीआरपीएफ के काफिले में शामिल पांचवें नंबर की बस को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक से भरी एसयूवी से टक्कर मार कर उड़ा दिया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे. वहीं, पुलवामा हमले के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले कर आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक 2019 : मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा की तीसरी बरसी आज, दी गई श्रद्धांजलि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी (Pulwama Terror Attack Third Anniversary) पर पूरा देश सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है. वहीं इस मौके पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पांच दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister of State Ashwini Choube) ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं. अगर कोई हमें छेड़े दें तो हम छोड़ते भी नहीं हैं. हमारी सरकार ने पुलवामा का बदला ले लिया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और वह ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी: शहीद हुए थे बिहार के दो लाल, जानिए देशभक्तों के गौरवगाथा की कहानी

वहीं, अश्विनी कुमार चौबे के इस बयान पर पलटवार करते हुए सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हैं. 3 साल का समय गुजर जाने के बाद भी केंद्र की सरकार विपक्षी पार्टी के नेताओं की मांग करने के बाद भी जांच क्यों नहीं करवाती है. यदि भारत के सरकार पुलवामा हमले को जांच करा दे तो देशवासियों के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

आपको याद दिलाएं कि 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस में IED लदी गाड़ी से टक्कर मारी गई थी. आतंकियों के इस कायराना करतूत में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार के 2 जवान भागलपुर के जवान रतन कुमार ठाकुर और मसौढ़ी के जवान संजय सिन्हा भी शामिल थे.

78 वाहनों के सीआरपीएफ के काफिले में शामिल पांचवें नंबर की बस को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक से भरी एसयूवी से टक्कर मार कर उड़ा दिया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे. वहीं, पुलवामा हमले के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले कर आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक 2019 : मसौढ़ी के लाल शहीद संजय सिन्हा की तीसरी बरसी आज, दी गई श्रद्धांजलि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.