बक्सर: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनता के साथ विश्वासघात किया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि अब जिनके पास मैंडेट है, वह सरकार बनाए.
ये भी पढ़ें:- वशिष्ठ बाबू के भाई का छलका दर्द, बोले- बिहार का दुर्भाग्य है कि मरने के बाद भी कद्र नहीं
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी और शिवसेना को वोट दिया था. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्हें पश्चाताप करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जनता की इच्छा के विपरीत हुआ है. इसीलिए राष्ट्रपति शासन लगा.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में सीएम पद को लेकर खींचतान चलता रहा. मामला यह सामने आया कि दोनों पार्टियों के बीच 50-50 फॉर्मूले को लेकर विवाद बढ़ गया और 30 साल पुराना गंठबंधन टूट गया. इस फॉर्मूले में दोनों पार्टियों के नेताओं के ढ़ाई-ढ़ाई साल का सीएम पद के बंटवारे का था. जिसका निष्कर्ष नहीं निकला. हालांकि, राज्यपाल ने पार्टियों को बहुमत साबित करने का आदेश भी दिया. लेकिन, बहुमत साबित नहीं कर पाने का बाद से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.