बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जाने से पहले एसजेवीएन कंपनी के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति को 6 एंबुलेंस की सौगात दी थी. लेकिन एक साल बाद सभी एंबुलेंस को वापस लेने का फरमान जारी किया है. इस संबंध में स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले बक्सर वासियों को 100 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात दी थी, लेकिन 11 साल बाद भी वह योजना जमीन पर नहीं उतर पाई. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान हेल्थ एटीएम, वाटर एटीएम, बक्सर स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर आरओबी, मोबाइल मेडिकल वैन, लवाईक समेत दर्जनों सौगात दी गई. लेकिन एक भी योजना जमीन पर नहीं उतर पाया.
मंत्री के पत्र से नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग ने जैसे ही 6 एंबुलेंस कर्मियों को एंबुलेंस जमा करने के लिए निर्देश दिया, उसके बाद नाराज कर्मियों ने सदर अस्पताल में स्थानीय सांसद सह मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को किसी तरह से शांत कराया.
पहले भी इस तरह का मामला हुआ है उजागर
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 9 मार्च 2019 को सदर अस्पताल से मोबाइल मेडिकल वैन और लबाईक का उद्घाटन किया था, लेकिन उद्घाटन के साथ ही सभी सुविधा अचानक बंद हो गया. ईटीवी भारत ने जब इस मामले को उजागर किया गया तो स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि एक ही दिन के लिए मंत्री ने एक दिन के लिए सौगात बक्सर वासियों को दिया गया था.
मंत्री के पत्र पर नहीं है हस्ताक्षर
राज्य स्वास्थ्य समिति को सभी एंबुलेंस वापस करने का जो पत्र, मन्त्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा भेजा गया है. उस पत्र पर ना तो मन्त्री का हस्ताक्षर है और ना ही उस पर पत्रांक संख्या. ऐसे में पत्र का हवाला देकर मन्त्री के करीबी एंबुलेंस लेने अस्पताल कैसे पहुंच गए.
एंबुलेंस भागलपुर भेजने की है तैयारी
एंबुलेंस कर्मियों के हंगामे के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे मंत्री के करीबियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मंत्री जी के बेटा भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहा है. जिसको देखते हुए षड्यंत्र के तहत सभी एंबुलेंस दूसरे कंपनी को देकर भागलपुर में भेजने की तैयारी की जा रही है.
क्या कहते हैं एम्बुलेन्स कर्मी
एंबुलेंस चालकों ने बताया कि चुनावी लाभ लेने के लिए मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पहल पर जब एसजेवीएन कंपनी ने जिला स्वास्थ्य समिति को 06 एंबुलेंस का सौगात दी गई. फिर उस एंबुलेंस को दूसरे कंपनी को कैसे दिया जा सकता है.