ETV Bharat / state

Buxar News: ट्रक चालक का प्रभारी खनन पदाधिकारी पर आरोप, ट्रक छोड़ने के लिए मांगे 50 हजार रुपये - बक्सर न्यूज

बक्सर के प्रभारी खनन पदाधिकारी सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर श्रेयांस तिवारी पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि डेप्युटी कलेक्टर ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को झूठा बताया है और कहा है कि सरकारी पदाधिकारी को बदनाम करने के लए ये सब साजिश की गई है.

ट्रक चालक का बक्सर डिप्टी कलेक्टर पर आरोप
ट्रक चालक का बक्सर डिप्टी कलेक्टर पर आरोप
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:59 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिले के प्रभारी खनन पदाधिकारी सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर श्रेयांस तिवारी पर एक ट्रक चालक ने गम्भीर आरोप लगाया है. ट्रक चालक का आरोप है कि जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने ट्रक छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. उसने बताया कि 30 हजार कैश और 20 हजार रुपये उनके पे फोन पर डाला है. उसके बाद भी उसकी ट्रक नहीं छोड़ी गई, 50 हजार की और डिमांड की जा रही है. ट्रक चालक ने साक्ष्य के तौर पर मीडिया को फोन पे का स्क्रीन शॉर्ट और राजपुर थाने को स्पीड पोस्ट से भेजा गया आवेदन साझा किया है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में खनन अधिकारियों पर उठे सवाल, जब्त 45 ट्रकों में से सिर्फ 22 पर ही FIR क्यों?

प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी पर आरोप लगाने वाला ट्रक चालक रामअशिष सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फूली गांव का रहने वाला है. उसने राजपुर पुलिस व बक्सर एसपी को आवेदन देकर बताया है कि वह 12 चक्का ट्रक संख्या यूपी 61टी 1785 का चालक है, यह ट्रक रविशंकर राय का है और इसकी देखरेख उनके भाई गंगाफल राय करते है. वो 14 जून को औरंगाबाद के दाउदनगर बालू घाट से अंडरवेट बालू लेकर चौसा प्रखंड के रामपुर गांव स्थित राजेश कुमार राय के यहां आ रहा था, लेकिन रामपुर देवल मोड़ के पास खनन निरीक्षक आकाश कुमार 4-5 सिपाहियों के साथ उसकी गाड़ी रूकवा कर उसे देवल पुल के पास तक ले गए और कहे कि तुम बिना चलान यूपी में बालू लेकर जा रहे हो, तुम्हारी ट्रक जब्त कर ली गई है. इसके बाद वे लोग ट्रक को लेकर बक्सर बाजार समिति चले गए.

"हमलोग ट्रक छुड़ाने के लिए 16 जून तक बाजार समिति का दौड़ लगाते रहे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला. 17 जून को समाहरणालय में जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि ट्रक पर 2 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगा है. जिन पांच ट्रकों को जब्त किया गया था उनमें से एक ट्रक को हमलोग मैनेज कर छोड़ दिए हैं. तुम भी 50 हजार रुपये देकर ट्रक ले जा सकते हो. उनके मजबूर करने पर ट्रक मालिक ने उनके पे फोन नंबर जो सरिता तिवारी के नाम से था, 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए और 30 हजार रुपये नगद दिए, लेकिन इसके बाद भी वे मेरा ट्रक नहीं छोड़े और पच्चास हजार रुपये की मांग करने लगे"- रामअशिष सिंह, ट्रक चालक

खनन पदाधिकारी ने आरोप को बताया झूठाः ट्रक चालक के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद डेप्युटी कलेक्टर सह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने इसे लोक सेवक को बदनाम करने की साजिश बताया है. फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फोनपे के माध्यम से किसी के भी एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. पैसा आने के साथ ही हमने बैंक को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. ट्रक चालक द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए प्रभारी खनन पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी ने बताया कि उसके साथ अन्य तीन गाड़ियों को हमने देवल पुल से यूपी में जाने के दौरान पकड़ा था. जिसमे से तीन गाड़ी के चालक जुर्माने की राशि जमाकर अपने वाहन लेते गए और इसने जुर्माने की राशि जमा नहीं की, तो इसका गाड़ी नहीं छूटी है.

"जिस फोन पे के नम्बर पर पैसा का भुगतान किया गया है, वह एकाउंट मेरे माता जी का है. जो सरकारी शिक्षक हैं और फोन पे के माध्यम से किसी के इज्जाजत के बिना भी उसके एकाउंट पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और उसी नम्बर से मां और मेरा दोनों का एकाउंट जुड़ा हुआ है. जैसे ही पैसा आने की सूचना हमें प्राप्त हुई एलडीएम बक्सर, डीसीओ बक्सर को सूचना दी कि मैं एक लोकसेवक हूं और मेरे एकाउंट में पैसा आया है. यदि गलती से किसी का पैसा आ गया है, तो उसे वापस कर दें अगर किसी ने जानबूझकर किया है तो उस पर कार्रवाई की जाए जिसका साक्ष्य भी मेरे पास है"- श्रेयांस तिवारी, प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी

पिछले महीने भी लगा था गम्भीर आरोप: 18 मई 2023 को जिले के गंगा नदी पर बने नए पुल के सहारे बिहार यूपी के बीच हो रहे लाल बालू के काला कारोबार को उजागर करते हुए, एक साथ बालू लदे 45 ट्रकों को जब्त कर प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया था. उस समय मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी बिहार के बॉर्डर से कुल 45 ट्रक को जब्त किया गया है, जिनका चलान बक्सर तक ही वैलिड था और वह यूपी में जाने का प्रयास कर रहे थे. जबकि एफआईआर केवल 22 ट्रक पर ही हुआ था. जिस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि कई गाड़ियों पर कोयला लदा हुआ था, गिनती भी नहीं किया गया था गलती से 45 बालू लदे ट्रक पकड़ने की बात बताई थी. घेराबंदी कर सारे यूपी में जाने वाले ट्रक को हमने रोका था जिसमें कई ट्रक खाली भी थी.

बक्सर: बिहार के बक्सर में जिले के प्रभारी खनन पदाधिकारी सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर श्रेयांस तिवारी पर एक ट्रक चालक ने गम्भीर आरोप लगाया है. ट्रक चालक का आरोप है कि जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने ट्रक छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. उसने बताया कि 30 हजार कैश और 20 हजार रुपये उनके पे फोन पर डाला है. उसके बाद भी उसकी ट्रक नहीं छोड़ी गई, 50 हजार की और डिमांड की जा रही है. ट्रक चालक ने साक्ष्य के तौर पर मीडिया को फोन पे का स्क्रीन शॉर्ट और राजपुर थाने को स्पीड पोस्ट से भेजा गया आवेदन साझा किया है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया है.

ये भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में खनन अधिकारियों पर उठे सवाल, जब्त 45 ट्रकों में से सिर्फ 22 पर ही FIR क्यों?

प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी पर आरोप लगाने वाला ट्रक चालक रामअशिष सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फूली गांव का रहने वाला है. उसने राजपुर पुलिस व बक्सर एसपी को आवेदन देकर बताया है कि वह 12 चक्का ट्रक संख्या यूपी 61टी 1785 का चालक है, यह ट्रक रविशंकर राय का है और इसकी देखरेख उनके भाई गंगाफल राय करते है. वो 14 जून को औरंगाबाद के दाउदनगर बालू घाट से अंडरवेट बालू लेकर चौसा प्रखंड के रामपुर गांव स्थित राजेश कुमार राय के यहां आ रहा था, लेकिन रामपुर देवल मोड़ के पास खनन निरीक्षक आकाश कुमार 4-5 सिपाहियों के साथ उसकी गाड़ी रूकवा कर उसे देवल पुल के पास तक ले गए और कहे कि तुम बिना चलान यूपी में बालू लेकर जा रहे हो, तुम्हारी ट्रक जब्त कर ली गई है. इसके बाद वे लोग ट्रक को लेकर बक्सर बाजार समिति चले गए.

"हमलोग ट्रक छुड़ाने के लिए 16 जून तक बाजार समिति का दौड़ लगाते रहे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला. 17 जून को समाहरणालय में जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि ट्रक पर 2 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगा है. जिन पांच ट्रकों को जब्त किया गया था उनमें से एक ट्रक को हमलोग मैनेज कर छोड़ दिए हैं. तुम भी 50 हजार रुपये देकर ट्रक ले जा सकते हो. उनके मजबूर करने पर ट्रक मालिक ने उनके पे फोन नंबर जो सरिता तिवारी के नाम से था, 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए और 30 हजार रुपये नगद दिए, लेकिन इसके बाद भी वे मेरा ट्रक नहीं छोड़े और पच्चास हजार रुपये की मांग करने लगे"- रामअशिष सिंह, ट्रक चालक

खनन पदाधिकारी ने आरोप को बताया झूठाः ट्रक चालक के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद डेप्युटी कलेक्टर सह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने इसे लोक सेवक को बदनाम करने की साजिश बताया है. फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फोनपे के माध्यम से किसी के भी एकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. पैसा आने के साथ ही हमने बैंक को फोन कर इसकी जानकारी दी थी. ट्रक चालक द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए प्रभारी खनन पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी ने बताया कि उसके साथ अन्य तीन गाड़ियों को हमने देवल पुल से यूपी में जाने के दौरान पकड़ा था. जिसमे से तीन गाड़ी के चालक जुर्माने की राशि जमाकर अपने वाहन लेते गए और इसने जुर्माने की राशि जमा नहीं की, तो इसका गाड़ी नहीं छूटी है.

"जिस फोन पे के नम्बर पर पैसा का भुगतान किया गया है, वह एकाउंट मेरे माता जी का है. जो सरकारी शिक्षक हैं और फोन पे के माध्यम से किसी के इज्जाजत के बिना भी उसके एकाउंट पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और उसी नम्बर से मां और मेरा दोनों का एकाउंट जुड़ा हुआ है. जैसे ही पैसा आने की सूचना हमें प्राप्त हुई एलडीएम बक्सर, डीसीओ बक्सर को सूचना दी कि मैं एक लोकसेवक हूं और मेरे एकाउंट में पैसा आया है. यदि गलती से किसी का पैसा आ गया है, तो उसे वापस कर दें अगर किसी ने जानबूझकर किया है तो उस पर कार्रवाई की जाए जिसका साक्ष्य भी मेरे पास है"- श्रेयांस तिवारी, प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी

पिछले महीने भी लगा था गम्भीर आरोप: 18 मई 2023 को जिले के गंगा नदी पर बने नए पुल के सहारे बिहार यूपी के बीच हो रहे लाल बालू के काला कारोबार को उजागर करते हुए, एक साथ बालू लदे 45 ट्रकों को जब्त कर प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया था. उस समय मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि यूपी बिहार के बॉर्डर से कुल 45 ट्रक को जब्त किया गया है, जिनका चलान बक्सर तक ही वैलिड था और वह यूपी में जाने का प्रयास कर रहे थे. जबकि एफआईआर केवल 22 ट्रक पर ही हुआ था. जिस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि कई गाड़ियों पर कोयला लदा हुआ था, गिनती भी नहीं किया गया था गलती से 45 बालू लदे ट्रक पकड़ने की बात बताई थी. घेराबंदी कर सारे यूपी में जाने वाले ट्रक को हमने रोका था जिसमें कई ट्रक खाली भी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.