ETV Bharat / state

बक्सर में सभी प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार, सरकारी योजनाओं का काम शुरू - all migrant laborers will get employment

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके लिए जिले में सभी सरकारी योजनाओं को शुरू कर दिया गया. वहीं, हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को सरकार की ओर से घोषणा के बाद भी सहायता नहीं मिल रही है. इससे वो सब परेशान है.

All migrant laborers will get employment in Buxar
सभी प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:34 PM IST

बक्सर: कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बाद लगभग 40 हजार प्रवासी मजदूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वापस आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से काम मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसी कारण से सरकार की ओर से चलने वाली सभी योजनाओं को शुरू करवा दिया गया है. जिसमें मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.

All migrant laborers will get employment in Buxar
जानकारी देते डीडीसी अरविंद कुमार

जिले में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के मामले पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि इन मजदूरों को होम क्वारंटीन के दौरान ही पंचायत के मुखिया के जरिए जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन मजदूरों का क्वारंटीन का समय पूरा हो रहा है. उनको रोजगार दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक जिला में आए हुए किसी भी व्यक्ति को अगर किसी कारण से रोजगार नहीं मिल पाया हो तो वो अपने पंचायत के पीओ या जिला में इसकी जानकारी दे सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से उनको तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.

All migrant laborers will get employment in Buxar
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

हुनरमंद मजदूरों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता

इसके अलावे बाताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से लौटे अधिकांश हुनरमंद प्रवासी मजदूर अपना-अपना रोजगार शुरू करने में लगे हुए हैं. लेकिन पैसे नहीं होने के कारण वो जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. हालांकि भारत सरकार की ओर से यह घोषणा जरूर की गई थी कि लोगों के रोजगार करने के लिए सरकार कर्ज उपलब्ध कराएगी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी पहल होता नहीं दिखाई दे रहा है. हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को अब तक किसी तरह की कोई सहायता मुहैया कराई गई है.

बक्सर: कोरोना महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बाद लगभग 40 हजार प्रवासी मजदूर जिले के अलग-अलग प्रखंडों में वापस आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से काम मुहैया कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसी कारण से सरकार की ओर से चलने वाली सभी योजनाओं को शुरू करवा दिया गया है. जिसमें मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है.

All migrant laborers will get employment in Buxar
जानकारी देते डीडीसी अरविंद कुमार

जिले में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के मामले पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि इन मजदूरों को होम क्वारंटीन के दौरान ही पंचायत के मुखिया के जरिए जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन मजदूरों का क्वारंटीन का समय पूरा हो रहा है. उनको रोजगार दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक जिला में आए हुए किसी भी व्यक्ति को अगर किसी कारण से रोजगार नहीं मिल पाया हो तो वो अपने पंचायत के पीओ या जिला में इसकी जानकारी दे सकते हैं. जिला प्रशासन की ओर से उनको तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.

All migrant laborers will get employment in Buxar
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

हुनरमंद मजदूरों को नहीं मिल रही सरकारी सहायता

इसके अलावे बाताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से लौटे अधिकांश हुनरमंद प्रवासी मजदूर अपना-अपना रोजगार शुरू करने में लगे हुए हैं. लेकिन पैसे नहीं होने के कारण वो जरूरत का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. हालांकि भारत सरकार की ओर से यह घोषणा जरूर की गई थी कि लोगों के रोजगार करने के लिए सरकार कर्ज उपलब्ध कराएगी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी पहल होता नहीं दिखाई दे रहा है. हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को अब तक किसी तरह की कोई सहायता मुहैया कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.