ETV Bharat / state

Buxar News: UP गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या, अलर्ट पर जिला प्रशासन - Alert in Buxar

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद बक्सर में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने बक्सर केंद्रीय कारागार में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

अलर्ट पर बक्सर जिला प्रशासन
अलर्ट पर बक्सर जिला प्रशासन
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 2:51 PM IST

बक्सर: यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद जिला प्रशासन अलर्ट (Alert of Buxar District Administration) पर है. केंद्रीय कारा में डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने छापेमारी की. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रशाशन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से सटे बिहार के बॉर्डर होने के कारण जिले में प्रशाशन की ओर से विशेष सतर्कता बरतने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्या: UP में हाई अलर्ट, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, धारा-144 लागू, जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

पूरे दलबल के साथ की छापेमारी: शहर के केंद्रीय कारागृह में छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी के अलावे एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. इन अधिकारियों के साथ आठ थानों की पुलिस फोर्स और जेल पुलिस के कुल 69 जवान भी शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक यह अभियान सुबह 9:50 बजे से शुरू होकर तकरीबन 11:15 बजे तक चलाया गया. हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी नहीं हुई.

डीएम ने दिया दिशा- निर्देश: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जेल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. ऐसे में वहां कैदियों के रहने के लिए किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली. कैदियों के बीच योगा मेडिटेशन कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित की जा रही है. इस औचक निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई.

यूपी में कर्फ्यू लागू: एक तरफ जहां यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या होते ही कर्फ्यू लागू है. वहीं दूसरी तरफ यूपी से सटे जिलों में भी पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है. यूपी के सीमावर्ती इलाके में डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की. इस छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद कैदियों समेत अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. केन्द्रीय कारा बक्सर में भी कई कुख्यात अपनी सजा काट रहे हैं, जिसे देखते हुए जेल में जाकर प्रशासन ने छान मारा.

कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान: निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को जेल में बन्द संक्रामक रोगों के कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जेल में बंद पांच एड्स रोगियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने तथा उनके साथ भी सामान्य व्यवहार करने की हिदायत दी गई. कारा की सुरक्षा के संबंध में भी उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

बक्सर: यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद जिला प्रशासन अलर्ट (Alert of Buxar District Administration) पर है. केंद्रीय कारा में डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने छापेमारी की. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रशाशन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से सटे बिहार के बॉर्डर होने के कारण जिले में प्रशाशन की ओर से विशेष सतर्कता बरतने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्या: UP में हाई अलर्ट, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, धारा-144 लागू, जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

पूरे दलबल के साथ की छापेमारी: शहर के केंद्रीय कारागृह में छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी के अलावे एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. इन अधिकारियों के साथ आठ थानों की पुलिस फोर्स और जेल पुलिस के कुल 69 जवान भी शामिल रहे. जानकारी के मुताबिक यह अभियान सुबह 9:50 बजे से शुरू होकर तकरीबन 11:15 बजे तक चलाया गया. हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी नहीं हुई.

डीएम ने दिया दिशा- निर्देश: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जेल का क्षेत्रफल काफी बड़ा है. ऐसे में वहां कैदियों के रहने के लिए किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिली. कैदियों के बीच योगा मेडिटेशन कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित की जा रही है. इस औचक निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई.

यूपी में कर्फ्यू लागू: एक तरफ जहां यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या होते ही कर्फ्यू लागू है. वहीं दूसरी तरफ यूपी से सटे जिलों में भी पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है. यूपी के सीमावर्ती इलाके में डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की. इस छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद कैदियों समेत अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. केन्द्रीय कारा बक्सर में भी कई कुख्यात अपनी सजा काट रहे हैं, जिसे देखते हुए जेल में जाकर प्रशासन ने छान मारा.

कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान: निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को जेल में बन्द संक्रामक रोगों के कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जेल में बंद पांच एड्स रोगियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने तथा उनके साथ भी सामान्य व्यवहार करने की हिदायत दी गई. कारा की सुरक्षा के संबंध में भी उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.