बक्सर: दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता और पुलिस विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. अब उसका असर बक्सर जिले में भी फैलने लगा है. जहां सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने दिल्ली के अधिवक्ताओं के समर्थन में शान्ति मार्च निकाला है.
वकीलों की मांग
वकीलों की मांग है कि जिन पुलिसकर्मियों ने तीस हजारी कोर्ट के बाहर फायरिंग की और वकीलों की पिटाई की है, उन्हें सस्पेंड किया जाए. दरअसल, जिस वक्त वकील तीस हजारी कोर्ट के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. उस समय एक-दो वकील अंदर आ गए थे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा था.
'दिल्ली अधिवक्ताओं के हैं साथ'
बक्सर बार एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि हम लोग पूरी तरह दिल्ली अधिवक्ताओं के साथ हैं. साथ ही कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो 1000 अधिवक्ताओं के साथ दिल्ली पहुंच जाएगें.
पूरा मामला
बता दें कि बीते 2 नंवबर को तीस हजारी कोर्ट में एक वकील की गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद हिंसक झड़प हो गई. भिड़ंत के बीच दिल्ली पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई थी. जिसमें दो वकील घायल हो गए थे. इसके बाद वकील भड़क गए और वहां मौजूद पुलिस की जीप में आग लगा दी थी.