बक्सर: जिले के इटाढ़ी थानाछेत्र अंतर्गत इंदौर गांव में एक महिला की सांप डसने से मौत हो गई. मृतक महिला की उम्र करीब 45 साल थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि बुधवार को जिले में आई तेज आंधी पानी के दौरान महिला सूखे हुए उपले को बचाने के लिए उसे ढंक कर वापस जा रही थी. इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया. इससे वो बेहोश हो गई. उसकी हालात बिगड़ते देखकर परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सपेरे ने सांप को सूनसान जंगल ले जाकर छोड़ा
इसके बावजूद परिजनों ने महिला को झाड़-फूंक करवाने के लिए कंजिया धाम और फिर रूप सागर ले गए. फिर भी कुछ नहीं हुआ. वहीं, ग्रामीणों ने सांप को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया, जिसने सांप को पक़़ड़कर सूनसान जंगल में छोड़ दिया. इससे गांव वालों ने राहत की सांस ली.