बक्सर: बिहार के बक्सर में चौकीदार पुत्र व सीएसपी संचालक हत्याकांड (CSP operator murder case in Buxar) में मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आठ में से छः नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की जानकारी बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को दी. गुरुवार की रात्रि राजपुर थाना के देवढ़िया गांव में चौकीदार पुत्र व सीएसपी संचालक टुनटुन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: दिन दहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट, विरोध करने पर महिला समेत तीन लोगों को पीटा
सीएसपी संचालक की हत्या मामले का खुलासा: पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मनीष कुमार ने कहा कि टुनटुन की हत्यारे अवैध कारोबार में शामिल हैं. उन्हें शक था कि चौकीदार के बेटे बार-बार उनके अवैध धंधे की जानकारी पुलिस को देते हैं. इस वजह से चौकीदार बिरजू पासवान के दोनों पुत्रों टुनटुन व शशि पासवान को मारने की योजना बनाई थी. लेकिन, 29 जून की रात जब उन लोगों ने हमला किया तो शशि सामने नहीं आया.
6 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मृतक की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने अखिलेश राम, नीतीश राम दोनों पुत्र रामाशीष राम, रामाशीष राम पुत्र मुसाफिर राम, अजय उर्फ उपेन्द्र राम पुत्र राजेन्द्र राम, ओमप्रकाश राम उर्फ नारायण राम पुत्र सुदर्शन राम एवं लालजी राम पुत्र विनोद राम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल व कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वैसे दो नामजद दीपक राम व उमेश पासवान अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
"राजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके दो बेटे को भी गोली लगी है. 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर