बक्सर: जिले के 8 प्रखण्ड के 18 स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया. स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिलाधिकारी ने शौचालय की कुंजी सौंपी. लोहिया स्वच्छ अभियान के ओडीएफ फेज 2 के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में कुल 142 पंचायतों में 568 सामुदायिक शौचालय का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य के अनुरूप 70 शौचालयों का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है और 125 निर्माणाधीन है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में 18 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का DM ने किया उद्घाटन
खुले में शौच से मुक्त होगा बक्सर
जिलाधिकारी अमन समीर ने जिलेवासियों से कहा कि जिले को हर हाल में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिला के लगभग 70 प्रतिशत से अधिक घरों में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय का निर्माण अब तक कराया जा चुका हैं. लेकिन अभी भी अधिकांश ऐसे परिवार है, जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए जिले के सभी 142 पंचायतों में 568 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बक्सर: महान स्वतंत्रता सेनानी मनु रामजी का निधन
आदत में बदलाव लाने की जरूरत
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि हम सभी को अपनी आदत में बदलाव लाने की जरूरत है. खुले में शौच करने के कारण कई तरह के रोग फैल रहे हैं. उसके बाद भी लोग खुले में शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं. देखा ये जा रहा है कि जिनके घरों में शौचालय है, उनके घर के महिला और पुरुष भी खुले में शौच करने के लिए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को अपनी आदतों में सुधार लाने की जरूरत है.