बक्सर: बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा में कैदी चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं. विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर की जेल के कुल 19 बंदियों ने चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का अनुष्ठान शुरू किया है. नहाए खाय के साथ शुरू हुए इस महाव्रत के पहले दिन जेल प्रशासन के द्वारा बंदी व्रतियों के बीच नए वस्त्र के साथ ही पूजन सामग्री का वितरण किया गया. व्रती कैदियों के इस महाव्रत को सम्पन्न कराने में साथी कैदियों के साथ ही जेल प्रशासन के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हाथ बंटा रहे हैं. छठ की मधुर गीतों से जेल की चाहरदीवारी के अंदर की वातावरण भक्तिमय हो गया है. हर्षोल्लास के साथ इस महाव्रत को जेल के अंदर भी बंदी कर रहे हैं.
कुल 19 बंदियों ने रखा व्रत: केंद्रीय कारा, महिला कारा और ओपेन जेल के कुल 19 कैदियों ने विधि-विधान के साथ-साथ इस महाव्रत का अनुष्ठान किया है. कारा प्रशासन के द्वारा सभी कैदियों को छठ के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जेल के अंदर की तालाबों की साफ-सफाई से लेकर प्रसाद तैयार कराने में बंदी साथियों के साथ ही जेल प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है. जेल प्रशासन के द्वारा एक पारिवारिक माहौल व्रती कैदियों के बीच कायम करने की पूरी कोशिश की गई है.
क्या कहते हैं जेल के अधिकारी?: केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि केंद्रीय कारा में नौ बंदी छठ कर रहे हैं, जबकि महिला कारा में सात और मुक्त कारागार में तीन कैदी छठ कर रहे हैं. शुक्रवार को छठ कर रहे छठ व्रतियों के बीच नए वस्त्रों का वितरण भी जेल प्रशासन के द्वारा किया गया. केंद्रीय कारा के विशाल तालाब की साफ-सफाई कराई गई है.
"जेल के अंदर तालाब की साफ-सफाई करा दी गई है. बेहतर ढंग से साज-सज्जा भी किया जा रहा है. छठ के गीत भी बजाए जा रहे हैं. इस महापर्व को जेल के 19 बंदियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें साथी कैदी भी व्रति कैदियों की काफी मदद कर रहे हैं"- राजीव कुमार, अधीक्षक, केंद्रीय कारा
ये भी पढ़ें:
जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
इन फलों के बिना छठ का अर्घ्य अधूरा, जानें छठी मैया की पूजा में फलों का महत्व
छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू