ETV Bharat / state

मामा ने लगाया आरोप, पत्नी और सास ने मिलकर मेरे भांजे को मार डाला - Youth murdered in Aurangabad

औरंगाबाद में बीते दिनों बघोई स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद किया गया था. इस मामले में युवक के मामा में उसकी पत्नी और सास पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 4:22 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में बघोई स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से 26 अगस्त को पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Aurangabad) किया था. जिसकी पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के पुत्र अंजनी शर्मा के रूप में की गई थी. उस वक्त युवक की मौत को एक हादसा माना गया था और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावाने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. अब मृतक के मामा ने दावा किया है कि उसके भांजे की हत्या उसके ही पत्नी और सास ने मिलकर कराई है.

ये भी पढ़ें-घर से बदबू आने पर पुलिस को दी गई सूचना, कमरा खोलने पर बरामद हुआ युवक का शव

मृतक के मामला कहा भांजे की हुई हत्या: घटना के तीन दिन बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में पहुंचकर मृतक के मामा राघवेंद्र शर्मा इस घटना को हत्या करार दिया है. उन्होंने बताया कि उनका भांजा मौत के पूर्व ससुराल से चल रही अनैतिक गतिविधियों का जिक्र एक डायरी में और अपने फेसबुक पर किया था. मृतक के मामा ने अपने भांजे की हत्या का आरोप उसके सास और पत्नी और दो अन्य युवक पर लगाया है. जिसका अवैध सम्बंध उसकी सास और पत्नी के साथ था.

अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या: बताया जाता है कि युवक अपनी सास के अवैध संबंध को अपनी आंखों से देखा था और इसका विरोध किया था. जिसको लेकर परिवार वालों से झगड़ा भी हुआ था, लेकिन युवक की पत्नी भी अपने मायके वालों का पक्ष लेकर अपने पति के खिलाफ हो गई. इसके बाद युवक अपना घर चल दिया, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आयी. कुछ दिनों के बाद मामा राघवेंद्र शर्मा ने उसे दिल्ली बुलाया तो वह अपनी पत्नी को लाने दिल्ली चला गया. जहां उसके ससुराल वालों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और स्थानीय थाने को बुलाकर हाजत में बंद करवा दिया था.

हत्यारों ने शव को किया छत विक्षत: मृतक के मामाल के अनुसार किसी प्रकार से बीच-बचाव कर पुलिस से इसे छुड़वाया गया. इसके बाद वह अपने गांव के लिए निकल गया. यात्रा के दौरान उसने मुगलसराय पहुंचने की जानकारी भी दी थी. लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मुगलसराय और गया के बीच ही उसकी हत्या कर दी गई और पहचान छुपाने के लिए शरीर पर तेजाब छिड़क दिया. हत्यारों ने चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया.

सास और पत्नी पर हत्या का आरोप: मृतक के मामा ने बताया कि उनका भांजा अपने दोनों अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहन रखा था. वहीं, गले में महावीर जी का लॉकेट भी था और साथ उसने जूता भी पहना था, जो घटनास्थल से गायब था. उन्होंने फेसर थाने में एक आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से इस मामले में अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मृतक के मामा ने उसके पत्नी और सास के अवैध संबंध का विरोध करने के कारण ही उनके भांजे की हत्या की बात कही है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

"अंजनी कुमार उर्फ विक्की का मैं मामा लगता हूं. 22 तारिख को पता चला कि वो अपनी पत्नी को लाने दिल्ली गया है. बाद में पता चला कि उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. 26 तारिख को मैं अपने डिस्पैंसरी में था. पता चला कि उसकी लाश मिली है. हमारे आने के बाद उसके शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. फेसर थाना में मामला दर्ज करवाए हैं. हमको लग रहा है कि ये मर्डर है. हमको भांजा लिखकर भेजा है कि हमारी सास का अवैध संबंध है किसी के साथ. पत्नी का भी संबंध था किसी के साथ. जिसका ये विरोध कर रहा था. 23 को मेरा भांजा ने कहा कि हम मुगलसराय आ गये हैं. उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. हम प्राथमिकी दर्ज करवाए हैं. हमारा भांजा कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है."- राघवेंद्र शर्मा, मृतक के मामा

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में नदी किनारे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में बघोई स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से 26 अगस्त को पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Aurangabad) किया था. जिसकी पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के पुत्र अंजनी शर्मा के रूप में की गई थी. उस वक्त युवक की मौत को एक हादसा माना गया था और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावाने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. अब मृतक के मामा ने दावा किया है कि उसके भांजे की हत्या उसके ही पत्नी और सास ने मिलकर कराई है.

ये भी पढ़ें-घर से बदबू आने पर पुलिस को दी गई सूचना, कमरा खोलने पर बरामद हुआ युवक का शव

मृतक के मामला कहा भांजे की हुई हत्या: घटना के तीन दिन बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में पहुंचकर मृतक के मामा राघवेंद्र शर्मा इस घटना को हत्या करार दिया है. उन्होंने बताया कि उनका भांजा मौत के पूर्व ससुराल से चल रही अनैतिक गतिविधियों का जिक्र एक डायरी में और अपने फेसबुक पर किया था. मृतक के मामा ने अपने भांजे की हत्या का आरोप उसके सास और पत्नी और दो अन्य युवक पर लगाया है. जिसका अवैध सम्बंध उसकी सास और पत्नी के साथ था.

अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या: बताया जाता है कि युवक अपनी सास के अवैध संबंध को अपनी आंखों से देखा था और इसका विरोध किया था. जिसको लेकर परिवार वालों से झगड़ा भी हुआ था, लेकिन युवक की पत्नी भी अपने मायके वालों का पक्ष लेकर अपने पति के खिलाफ हो गई. इसके बाद युवक अपना घर चल दिया, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आयी. कुछ दिनों के बाद मामा राघवेंद्र शर्मा ने उसे दिल्ली बुलाया तो वह अपनी पत्नी को लाने दिल्ली चला गया. जहां उसके ससुराल वालों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और स्थानीय थाने को बुलाकर हाजत में बंद करवा दिया था.

हत्यारों ने शव को किया छत विक्षत: मृतक के मामाल के अनुसार किसी प्रकार से बीच-बचाव कर पुलिस से इसे छुड़वाया गया. इसके बाद वह अपने गांव के लिए निकल गया. यात्रा के दौरान उसने मुगलसराय पहुंचने की जानकारी भी दी थी. लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मुगलसराय और गया के बीच ही उसकी हत्या कर दी गई और पहचान छुपाने के लिए शरीर पर तेजाब छिड़क दिया. हत्यारों ने चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया.

सास और पत्नी पर हत्या का आरोप: मृतक के मामा ने बताया कि उनका भांजा अपने दोनों अंगुलियों में सोने की अंगूठी पहन रखा था. वहीं, गले में महावीर जी का लॉकेट भी था और साथ उसने जूता भी पहना था, जो घटनास्थल से गायब था. उन्होंने फेसर थाने में एक आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से इस मामले में अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मृतक के मामा ने उसके पत्नी और सास के अवैध संबंध का विरोध करने के कारण ही उनके भांजे की हत्या की बात कही है. फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

"अंजनी कुमार उर्फ विक्की का मैं मामा लगता हूं. 22 तारिख को पता चला कि वो अपनी पत्नी को लाने दिल्ली गया है. बाद में पता चला कि उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. 26 तारिख को मैं अपने डिस्पैंसरी में था. पता चला कि उसकी लाश मिली है. हमारे आने के बाद उसके शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. फेसर थाना में मामला दर्ज करवाए हैं. हमको लग रहा है कि ये मर्डर है. हमको भांजा लिखकर भेजा है कि हमारी सास का अवैध संबंध है किसी के साथ. पत्नी का भी संबंध था किसी के साथ. जिसका ये विरोध कर रहा था. 23 को मेरा भांजा ने कहा कि हम मुगलसराय आ गये हैं. उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. हम प्राथमिकी दर्ज करवाए हैं. हमारा भांजा कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है."- राघवेंद्र शर्मा, मृतक के मामा

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में नदी किनारे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी

Last Updated : Aug 30, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.