ETV Bharat / state

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा युवक, आसमान से आयी मौत - वज्रपात से एक युवक की मौत

बिहार के औरंगाबाद में युवक की वज्रपात से मौत हो गई है. रिसियप थानाक्षेत्र के बभनडीह गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव घर से भैंस चराने के लिए बाहर निकला था, तभी वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वज्रपात से हुई मौत
वज्रपात से हुई मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:10 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में वज्रपात से एक युवक की मौत (Youth died due to lightning ) हो गई है. मृतक की पहचान कुटुम्बा प्रखण्ड के रिसियप थानाक्षेत्र के बभनडीह गांव निवासी केशर यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार यादव के रूप में हुई है. गुरुवार के दिन युवक बारिश के बीच भैंस चराने निकला था उसी समय वज्रपात का शिकार हो गया.

पढ़ें-खगड़िया में वज्रपात का कहर, अलग अलग इलाको में कई लोगों की मौत


पेड़ के नीचे छिपा था युवक: बता दें कि प्रमोद अपने गांव के बधार में भैंस चरा रहा था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छिप गया. उसी दौरान अचानक तेज आवाज में बिजली कड़की और पेड़ पर वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि उसी जगह पर दूसरे पेड़ के नीचे और भी लोग छिपे थे लेकिन उन लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ.


तीन बच्चों का पिता था मृतक: घटना के बाद परिजन मृतक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृत युवक के तीन बच्चे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें-बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, 6 जिलों में आसमानी आफत से कोहराम

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में वज्रपात से एक युवक की मौत (Youth died due to lightning ) हो गई है. मृतक की पहचान कुटुम्बा प्रखण्ड के रिसियप थानाक्षेत्र के बभनडीह गांव निवासी केशर यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार यादव के रूप में हुई है. गुरुवार के दिन युवक बारिश के बीच भैंस चराने निकला था उसी समय वज्रपात का शिकार हो गया.

पढ़ें-खगड़िया में वज्रपात का कहर, अलग अलग इलाको में कई लोगों की मौत


पेड़ के नीचे छिपा था युवक: बता दें कि प्रमोद अपने गांव के बधार में भैंस चरा रहा था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छिप गया. उसी दौरान अचानक तेज आवाज में बिजली कड़की और पेड़ पर वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि उसी जगह पर दूसरे पेड़ के नीचे और भी लोग छिपे थे लेकिन उन लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ.


तीन बच्चों का पिता था मृतक: घटना के बाद परिजन मृतक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृत युवक के तीन बच्चे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें-बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, 6 जिलों में आसमानी आफत से कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.