औरंगाबादः जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला देव थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद रोड का है. मृतक की पहचान नया बाजार मोहल्ले की वार्ड सदस्य गीता देवी के 23 साल के बेटे राकेश ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों के बीच मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि राकेश ठाकुर प्रिंटिंग प्रेस की दुकान चलाता था. सोमवार को राकेश दुकान से लौटकर खाना खाकर अपने कमरे में चला गया. इसके बाद जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया. पिता अशोक ठाकुर ने जब कमरे में जाकर देखा तो राकेश फंदे से लटका हुआ पाया. जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ेः आज पदभार ग्रहण करेंगे मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग की मिली है जिम्मेदारी
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. देव थाना के थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. उसके आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक युवक के आत्महत्या करने के पिछे का कारण नहीं पता चल पाया है.