औरंगाबाद: जिले के जसोईया मोड़ के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ऑटो खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए, उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
खड़े ट्रक में घुसी ऑटो
जसोईया मोड़ के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में पटना निवासी गायत्री देवी की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए, उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना में घायल गायत्री देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बस पकड़ने जा रही थी महिला
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति औरंगाबाद के एनटीपीसी में कार्यरत हैं. वह अपने बेटे के साथ पटना जाने के लिए बस पकड़ने के लिए ऑटो से बारुण से औरंगाबाद आ रही थी. नगर थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.