ETV Bharat / state

घर के बाहर बैठी महिला पर टूटा बिजली का तार, मौके पर हुई मौत

बिहार के औरंगाबाद में महिला की करंट लगने से मौत (Woman Died Due to Electrocution in Aurangabad) हो गई है. 55 वर्षीय महिला अपने घर के बाहर बैठी थी, तब ये हादसा हुआ. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महिला पर टूटा बिजली का तार
महिला पर टूटा बिजली का तार
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 6:55 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में महिला की करंट लगने से मौत (Woman Died Due to Electrocution in Aurangabad) हो गई है. घटना जिलें के ओबरा प्रखंड के गैनी गांव की है जहां दरवाजे पर बैठी एक अधेड़ उम्र की महिला के ऊपर अचानक हाई वोल्टेज तार गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक महिला उसी गांव निवासी श्रीनिवास सिंह की 55 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवी थी. मृतक महिला के घर में रहने वाला अब कोई नहीं है. महिला की सिर्फ एक बेटी ही है, जो गया में अपने ससुराल में रहती है.

पढ़ें-छपरा में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत


हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई महिला: प्राप्त जानकारी अनुसार महिला घर के बाहर दरवाजे पर बैठी हुई थी और उसी घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा था, लेकिन अचानक दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान ही ऊपर से हाई वोल्टेज का तार टूट कर महिला के ऊपर गिर गया. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.



पुलिस ने की कागजी प्रक्रिया पूरी: घटना के बाद महिला के परिजनों ने इसकी सूचना खुदवां थाने को दी. सूचना मिलते ही खुदवां थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिजनों का बुरा हाल: घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है, मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में महिला की करंट लगने से मौत (Woman Died Due to Electrocution in Aurangabad) हो गई है. घटना जिलें के ओबरा प्रखंड के गैनी गांव की है जहां दरवाजे पर बैठी एक अधेड़ उम्र की महिला के ऊपर अचानक हाई वोल्टेज तार गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक महिला उसी गांव निवासी श्रीनिवास सिंह की 55 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवी थी. मृतक महिला के घर में रहने वाला अब कोई नहीं है. महिला की सिर्फ एक बेटी ही है, जो गया में अपने ससुराल में रहती है.

पढ़ें-छपरा में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत


हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई महिला: प्राप्त जानकारी अनुसार महिला घर के बाहर दरवाजे पर बैठी हुई थी और उसी घर के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा था, लेकिन अचानक दरवाजे पर बैठे रहने के दौरान ही ऊपर से हाई वोल्टेज का तार टूट कर महिला के ऊपर गिर गया. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.



पुलिस ने की कागजी प्रक्रिया पूरी: घटना के बाद महिला के परिजनों ने इसकी सूचना खुदवां थाने को दी. सूचना मिलते ही खुदवां थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिजनों का बुरा हाल: घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है, मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें- बगहा में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत, दो बच्चे को बचाने में गई जान

Last Updated : Sep 28, 2022, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.