औरंगाबाद: जिले के कासमा थाना क्षेत्र में एक महिला ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर रफीगंज थाना में आवेदन भी दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़िता ने बताया कि गर्भवती बेटी के इलाज के लिये रफीगंज सरकारी अस्पताल के सामने जनता हॉस्पिटल में गए थे. ऑपरेशन से बच्चा जन्म लिया. चिकित्सक की देखरेख में जच्चा-बच्चा का इलाज चल रहा था. शनिवार की रात में डॉक्टर कमलेश यादव ने मेरी बेटी के साथ अश्लील बातें और छेड़छाड़ की. वहीं, इस बात की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी संख्या में लोग जुट गए और चिकित्सक के विरुद्ध कारवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.
अभी फरार है डॉक्टर
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एक डॉक्टर के विरुद्ध छेड़खानी के मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. हालांकि डॉक्टर अभी फरार है.