औरंगाबाद: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास से पटना नारकोटिक्स की टीम ने 1031 किलो गांजा बरामद किया है. कोयला लदे एक ट्रक में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पटना से आई टीम और मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: चेकिंग में 2 करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
संदेह के आधार पर ट्रक को जब्त कर मुफस्सिल थाने लाया गया. ट्रक की जब तलाशी ली गयी, तब कोयला के बीच छुपा कर रखे गए गांजे को बरामद किया गया. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है- अनूप कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें: बिहार से 42 किलो गांजा लेकर पहुंचे थे दिल्ली, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा
एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कई और लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.