औरंगाबाद: जिले के समाहरणालय गेट पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जिले के वार्ड सचिवों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें सैकड़ों की संख्या में समाहरणालय पहुंचे वार्ड सचिवों ने बताया कि सरकार की सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने में उन्होंने जी जान से मेहनत की है.
सरकार नहीं दे रही ध्यान
वार्ड सचिव ने बताया कि उसके अलावा विकास की कई योजनाओं में उनकी अहम भूमिका रही है. इसके बावजूद सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
वेतन निर्धारित करने की मांग
वार्ड सचिव ने सेवा स्थायी करने और वेतन निर्धारित करने की मांग की. अन्यथा आंदोलन को और भी उग्र बनाने की चेतावनी भी दी. जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट बुलाकर समझाकर मामले को शांत कराया.