औरंगाबाद: जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होने है. इसको लेकर जिलाधिकारी सौरव जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. डीएम ने कहा कि 3 विधानसभा क्षेत्रों में शाम के 3 बजे तक मतदान होगा. जबकि, बाकी अन्य पर शाम 4 बजे तक मतदान होंगे.
जिले में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी-डीएम
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए तैयारी है पूरी हो चुकी है. डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी को भी तैयार कर दिया गया है, जिन्हें किसी भी वक्त भेजा जा सकता है. इसके अलावा चुनाव के दिन जो भी कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ एफआइआर करवाई जाएगी.
3 विधानसभा में 3 बजे तक और अन्य 3 में 4 बजे तक होगा मतदान
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 3:00 बजे तक. जबकि, अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है जो सुबह 5:00 बजे से काम करेगा और जब तक पोलिंग पार्टी वापस आकर अपना ईवीएम जमा ना कर दें तब तक कंट्रोल रूम काम करता रहेगा. डीएम ने बताया कि जिले में 210 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा 6 आदर्श और 6 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.
33 लोगों पर हुई कार्रवाई
डीएम ने बताया कि जिले मे आदर्श आचार संहिता के दौरान जांच के क्रम में गोह विधानसभा क्षेत्र से 6,59,390 रुपय और 6,373 लीटर, ओबरा विधानसभा से 10,08,650 रुपये और 2,753 लीटर शराब, नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से 7,32,880 रुपये और 195 लीटर शराब, कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 2,77,000 और 642 लीटर शराब, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से 6,16,400 रुपये और 961 लीटर शराब और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से 6,89,300 और 742 लीटर शराब जब्त की गई है. इसके अलवा 33 लोगों पर दर्ज कराई गया अचार संहिता उल्लंघन का मामला
झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों हेलीकॉप्टर से लगाई जाएगी गश्त
वहीं, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया है, जो हेलीकॉप्टर से गश्त लगाएगी. हेलीकॉप्टर से गश्त मुख्य रूप से झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाई जाएगी और सोन नदी में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा निगरानी भी रखी जाएगी. इसके अलावा जिले में अंतरराज्यीय स्तर पर 5 और अंतर जिला स्तर पर 14 नाके बनाए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट और सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर सुपर जोनल की संख्या 7 और प्रतिनियुक्त जोनल की संख्या 30 है. प्रतिनियुक्त अधिकारियों की संख्या 209 है.