औरंगाबाद: जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. समाहरणालय परिसर से इस रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरुकता मतदाता दिवस
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि जिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस और जागरुकता मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. जो संपूर्ण जिले में जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के हर एक प्रखंडों में आम लोगों तक जाकर जागरुकता प्रदान करेगी. जिससे कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना हो सके.
ये भी पढ़ें- बैठक शुरू होने से पहले ही निकल गए तेज प्रताप, राबड़ी आवास हंगामे पर जताई चिंता
इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इस अवसर पर गोपनीय प्रभारी अधिकारी शैलेंद्र कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन अधिकारी, जावेद इकबाल, अनुमंडल अधिकारी सदर डॉ प्रदीप कुमार और अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनूप कुमार मौजूद रहे.