औरंगाबाद: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मामूली विवाद को लेकर मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती हैं.
ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौकना गांव का है. जहां जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झडप और गोलीबारी की घटना हुई. गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए है.
ये भी पढ़ें- Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल
जमीन विवाद में चली गोली
थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने बताया कि गांव की एक गैरमजरूआ जमीन को लेकर पहले से ही दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा था. उसे लेकर दोनों पक्ष एक फिर मे भीड़ गए.
इस हिंसक झड़प के दौरान गोलीबारी की भी खबर है लेकिन थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. घटना के बाद से गांव में तनाव है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.