औरंगाबादः जिले के रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के बगडा बंचर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में एक पक्ष के अंगद तिवारी, अमित कुमार तिवारी और सुनीता देवी शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी और मयंतरा कुंवर घायल हुए हैं.
चाचा-भतीजा के बीच जमीन विवाद
घायल धर्मेंद्र तिवारी ने कहा 'जिस जमीन को लेकर विवाद है, उस पर मेरा 25 वर्षों से कब्जा है. इंदिरा आवास के तहत घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा हूं. लेकिन अब मेरे चाचा उसपर दावा करने लगे हैं.'
'मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.' - सुनील कुमार पांडे, प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी