ETV Bharat / state

औरंगाबाद: क्वारेंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने पर भड़के ग्रामीण, जमकर काटा बवाल

औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड में बने क्वारंटीन सेंटरों से मजदूरों के भागने पर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. बीती रात उन्होंने सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रशासन को लापरवाह बताया.

ग्रामीणों ने किया बवाल
ग्रामीणों ने किया बवाल
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:45 AM IST

औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड में ग्रामीणों ने देर रात जमकर हंगामा किया. दरअसल, खुदवां पंचायत के मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर से मजदूरों के भागने पर ग्रामीणों में नाराजगी है. इसी क्रम में उन्होंने सेंटर पर तैनात कर्मियों के सामने बवाल काटा.

ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग बाहर से आकर इस क्वारंटीन सेंटर में रह रहे हैं, उन्हें इस सेंटर से भगा दिया गया है. वह घर जाकर आराम से बाहर घूम रहे हैं. इसके कारण गांव में संक्रमण फैलने का डर है. लोग डरे हुए हुए हैं.

aurangabad
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
बवाल कर रहे लोगों ने कहा कि सेंटर पर घोर लापरवाही बरती जा रही है. बाहर से आए लोगों को सेंटर पर रखने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, अधिकारी केवल एक-दो दिन आए और अब तो बिना किसी जांच या प्रमाण पत्र के बाहर से आने वाले लोगों को घर भेज दिया जा रहा है. तैनात अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं.

सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. ओबरा प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ जिलों का चयन किया गया है, उस जगह से जो मजदूर आ रहे हैं उन्हें ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. अन्य लोगों को जांच कर होम क्वारंटीन किया जाना है. जिनके पास जगह का अभाव है, वो किसी एक सार्वजनिक स्थल पर रहेंगे, जिसकी सारी व्यवस्था घर से करनी होगी. बिना आदेश के कोई भी सेंटर से बाहर नहीं जाएगा, अगर किसी ने उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड में ग्रामीणों ने देर रात जमकर हंगामा किया. दरअसल, खुदवां पंचायत के मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर से मजदूरों के भागने पर ग्रामीणों में नाराजगी है. इसी क्रम में उन्होंने सेंटर पर तैनात कर्मियों के सामने बवाल काटा.

ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग बाहर से आकर इस क्वारंटीन सेंटर में रह रहे हैं, उन्हें इस सेंटर से भगा दिया गया है. वह घर जाकर आराम से बाहर घूम रहे हैं. इसके कारण गांव में संक्रमण फैलने का डर है. लोग डरे हुए हुए हैं.

aurangabad
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप
बवाल कर रहे लोगों ने कहा कि सेंटर पर घोर लापरवाही बरती जा रही है. बाहर से आए लोगों को सेंटर पर रखने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, अधिकारी केवल एक-दो दिन आए और अब तो बिना किसी जांच या प्रमाण पत्र के बाहर से आने वाले लोगों को घर भेज दिया जा रहा है. तैनात अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं.

सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. ओबरा प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ जिलों का चयन किया गया है, उस जगह से जो मजदूर आ रहे हैं उन्हें ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. अन्य लोगों को जांच कर होम क्वारंटीन किया जाना है. जिनके पास जगह का अभाव है, वो किसी एक सार्वजनिक स्थल पर रहेंगे, जिसकी सारी व्यवस्था घर से करनी होगी. बिना आदेश के कोई भी सेंटर से बाहर नहीं जाएगा, अगर किसी ने उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.