औरंगाबादः जिले के टाउन इंटर स्कूल में पूर्व पार्षद आरजेडी कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को भाग लेना था. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ के बीच हंगामा और पथराव की घटना हो गई.
अश्लील गाना गाने की फरमाईश पर हंगामा
कार्यक्रम में प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां गायक ओम प्रकाश अकेला अपनी प्रस्तुती दे रहे थे. तभी भीड़ में मौजूद एक युवक ने अश्लील गाना गाने को कहा. जिसपर भीड़ में शामिल लोग उग्र हो गए और उन्होंने पथराव करना और कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया.
लाठीचार्ज से मच गई भगदड़
मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे वहां भगदड़ मच गई. राजद के वरीय नेता ने किसी तरह मामले को संभाला और मौजूद सुरक्षाबलों को सख्ती बरतने से मना किया. इसके बाद कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया.