औरंगाबाद: शादी समारोह से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के पटना मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोड़दार थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़े: कटिहार: गिट्टी लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल
विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर
गौरतलब है कि मृतकों का शव काफी हद तक क्षत-विक्षत हो चुका था. काफी देर बाद मृतकों की पहचान अरवल जिले के जयपुर पहलेजा गांव निवासी रजनीश कुमार और नीतीश कुमार के रूप में की गई. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दाउदनगर से पटना रोड की ओर से अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान केरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों युवक दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना गांव में किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे.
ये भी पढ़े: पटना: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
घटना से आक्रोशित ग्रमीणों ने किया पथावरोध
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही दाउदनगर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, अपर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.