ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जमीन विवाद में आपस में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत, पांच घायल - जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

etv bharat
जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:07 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदोहर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. विवाद इस कदर हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसी दौरन मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है.

रोपनी के सीजन में अक्सर होता है विवाद

जिले में धान की रोपनी को लेकर हर वर्ष जमीनी विवाद होता है. इन विवादों में अक्सर खूनी संघर्ष होता है. ताजा मामला मदनपुर प्रखण्ड का है, जहां रविवार की देर शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ग्राम रामदोहर निवासी मुसाफिर यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश यादव है, जबकि अवधेश यादव, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, राजगीर यादव और कमलेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गए.

etv bharat
जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत.
कई वर्षों से चल रहा था विवाद

गांव में कमलेश यादव और रामप्रवेश यादव के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच नोक झोंक हुई. उसके बाद बात बढ़ने लगी और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे, कुदाल और खंती से मारपीट होने लगी, जिसमें दोनो तरफ से छह लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया, जहां पर रामप्रवेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस

घायल अवधेश यादव, दिलीप कुमार, शुभम कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं राजगीर यादव और कमलेश यादव का इलाज मदनपुर पीएचसी में ही चल रहा है. इधर घटना की सूचना मदनपुर थाना को मिलते ही पुलिस निरीक्षक नेहाल अहमद खान और थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदोहर गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. विवाद इस कदर हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसी दौरन मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है.

रोपनी के सीजन में अक्सर होता है विवाद

जिले में धान की रोपनी को लेकर हर वर्ष जमीनी विवाद होता है. इन विवादों में अक्सर खूनी संघर्ष होता है. ताजा मामला मदनपुर प्रखण्ड का है, जहां रविवार की देर शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ग्राम रामदोहर निवासी मुसाफिर यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश यादव है, जबकि अवधेश यादव, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, राजगीर यादव और कमलेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गए.

etv bharat
जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत.
कई वर्षों से चल रहा था विवाद

गांव में कमलेश यादव और रामप्रवेश यादव के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच नोक झोंक हुई. उसके बाद बात बढ़ने लगी और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे, कुदाल और खंती से मारपीट होने लगी, जिसमें दोनो तरफ से छह लोग घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया, जहां पर रामप्रवेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस

घायल अवधेश यादव, दिलीप कुमार, शुभम कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं राजगीर यादव और कमलेश यादव का इलाज मदनपुर पीएचसी में ही चल रहा है. इधर घटना की सूचना मदनपुर थाना को मिलते ही पुलिस निरीक्षक नेहाल अहमद खान और थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.