औरंगाबाद: जिले के बंदेया थाना क्षेत्र बक्सर गांव के पास पीएनबी के सीएसपी संचालक से चार अपराधियों ने पिस्टल के भय दिखाकर ढाई लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदामश हथियर लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
'पिस्टल का भय दिखाकर किया लूटपाट'
घटना के बारे में सीएसपी संचालक श्रीनिवास पाठक ने बताया कि बैंक से पैसा लाने के लिए गांव से 4 किमी दूर मेन शाखा पंजाब नेशनल बैंक रुकुंदी गए हुए थे. वापस आने के दौरान पहले से बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनके साथ लूटपाट की है. लूट के बाद अपराधियों ने बाइक की चाभी और मोबाइल भी छिन लिया. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बंदेया थाने को दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल ने बताया कि बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के पास चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से रुपये को लूटा है. इस मामले को लेकर दाउदनगर अनुमंडल एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर अपराधियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. जल्द ही लूट कांड का खुलासा किया जाएगा.